हरियाणा

haryana

रोहतक में कांग्रेस की रैली, भूपेंद्र हुड्डा ने की चुनावी घोषणाएं, बोले- सरकार बदलने का वक्त आ गया

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 7:05 PM IST

Congress Rally In Rohtak: रविवार को रोहतक के महम में कांग्रेस की रैली हुई. इस रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी घोषणाएं की. इसके साथ उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Rohtak Congress Rally
Rohtak Congress Rally

रोहतक में कांग्रेस की रैली, भूपेंद्र हुड्डा ने की चुनावी घोषणाएं, बोले- सरकार बदलने का वक्त आ गया

रोहतक: रविवार को महम में कांग्रेस की रैली हुई. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है. केंद्र के साथ अब हरियाणा में भी सरकार बदलने का वक्त आ गया है. पहले लोकसभा का चुनाव है फिर हरियाणा विधानसभा का चुनाव है. लिहाजा लोकसभा चुनाव के परिणाम का व्यापक असर विधानसभा चुनाव में होगा. रैली में भूपेंद्र हुड्डा ने चुनावी घोषणाएं भी की.

भूपेंद्र हुड्डा ने की चुनावी घोषणाएं: भूपेंद्र हुड्डा ने का कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को 6 हजार रुपए महीना पेंशन दी जाएगी. हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती और गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे. इसके अलावा बेकार के पोर्टलों से छुटकारा दिलाएंगे. गरीब परिवारों को पीला कार्ड देंगे. खेल-खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे. कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे. पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा.

'जुमलेबाजों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है': रैली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की जीत हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य की तकदीर लिखेगी. उन्होंने कहा कि जुमले बाजों को सबक सिखाने का समय आ गया है. भाजपा ने जनता से वादाखिलाफी की है और कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों को गिनवाया.

कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महम क्षेत्र ने हमेशा देश और प्रदेश की राजनीति को दिशा दी है. आगामी 25 मई को मतदान के बाद भी यही खबर आएगी कि महम हलके ने राजनीति को एक बार नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल की सरकार की नाकामी का ठीकरा मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर फोड़ दिया, लेकिन अब चेहरा बदलने से काम नहीं चलने वाला. चुनाव में जनता भाजपा की पूरी सरकार को ही बदल देगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान, हरियाणा में बयानबाजी से बढ़ने लगा सियासी तापमान

ये भी पढ़ें:आ गई लोकसभा चुनाव की तारीख, 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव, करनाल उपचुनाव भी होगा, 4 जून को मतगणना

ABOUT THE AUTHOR

...view details