राजस्थान

rajasthan

बैंक खातों को फ्रिज करने के विरोध में कांग्रेस का आयकर विभाग के सामने प्रदर्शन,घटना को बताया अलोकतांत्रिक - Congress protested in jhalawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 5:07 PM IST

कांग्रेस के खाते सील करने की आयकर विभाग की कार्रवाई का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. इसके तहत पार्टी ने जिला स्तर पर आयकर विभाग के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. झालावाड़ में भी कांग्रेस ने आयकर की कार्रवाई का विरोध कर प्रदर्शन किया.

Congress protested in jhalawar at income tax office against freezing of its bank accounts
कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज करने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

बैंक खातों को फ्रिज करने के विरोध में कांग्रेस का आयकर विभाग के सामने प्रदर्शन.

झालावाड़.केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करने के मामले को लेकर नाराज कार्यकर्ताओं ने शनिवार को झालावाड़ स्थित आयकर विभाग कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बैंक खातों को फ्रीज करने की घटना अलोकतांत्रिक है. केंद्र में शासित भाजपा सरकार विपक्ष पर दबाव बना रही है. भाजपा सरकार विपक्ष को पूरी तरह खत्म करना चाहती है. केंद्र सरकार ने देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया.

पढ़ें:कांग्रेस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का तंज, कहा - कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई

केंद्र का यह रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में झालावाड़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आयकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता केंद्र सरकार को सबक सिखा देंगे. इस दौरान केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई.

गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपए का नोटिस दिया गया है. आयकर विभाग केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहा है. यह कार्रवाई चुनावी समय परेशानी पैदा करने के लिए की गई है. कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है. इस प्रदर्शन के दौरान देवकीनंदन वर्मा, ओम पाठक और नंदसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details