बिहार

bihar

बैंक अकाउंट फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, BJP पर लगाया साजिश का आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 2:01 PM IST

Congress Protest In Patna: पटना में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन
पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन

पटना:कांग्रेस पार्टीका बैंक खाता फ्रीज किए जाने के विरोध में देशभर में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के आयकर गोलंबर पर दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी पहुंचे और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

'भाजपा ने साजिश कर बैंक खाता फ्रीज कराया': इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि चुनावी वर्ष है. पार्टी को कई सारे कार्यक्रम करने हैं. लेकिन जनता के बीच में पार्टी अपने कार्यक्रम के माध्यम से नहीं पहुंच सके, इसके लिए साजिश के तहत भाजपा और मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रीज करा दिया है.

भाजपा का 'तुम मुझे चंदा दो मैं तुम्हें धंधा दूंगा' स्कीम: राजेश राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को बढ़ावा देने के लिए 'तुम मुझे चंदा दो, मैं तुम्हें धंधा दूंगा' का स्कीम लेकर आई है. नया कानून लाया गया ताकि राजनीतिक पार्टी को चुनावी चंदा कोई भी कितनी बड़ी राशि दे दे, इसकी गोपनीयता रखी जाएगी. जिसका कांग्रेस ने शुरू से विरोध किया था और अब सर्वोच्च न्यायालय ने उस कानून को रद्द कर दिया है.

"कांग्रेस ने शुरू से इस कानून का विरोध किया था. अब जब न्यायालय ने इसे रद्द कर दिया है, तो इसके खुन्नस में और कांग्रेस पार्टी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है. बावजूद इसके हम लोग जनता के बीच में जाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता, भाजपा को सबक सिखाएगी."- राजेश राठौड़, प्रवक्ता, कांग्रेस

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बेचैनी':कांग्रेस पार्टी के महिला मोर्चा की नेत्री निधि पांडेय ने कहा कि 'राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा से भाजपा के अंदर बेचैनी आ गई है. राहुल गांधी को जो जन समर्थन मिल रहा है और युवाओं के मुद्दे को जिस प्रकार राहुल गांधी उठा रहे हैं, उससे बेचैन होकर भाजपा ने कांग्रेस का बैंक खाता फ्रीज करा दिया है.'

'कांग्रेस को कमजोर करना BJP के बस की बात नहीं':वहींकांग्रेस के सेवा दल की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष रुचि सिंह ने कहा कि पार्टी का बैंक खाता फ्रिज करके भाजपा कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश कर रही है. लेकिन भाजपा जान ले कि कांग्रेस को अंग्रेज कमजोर नहीं कर पाएं, तो भाजपा के बूते की बात ही नहीं. पार्टी के बैंक खाते से पार्टी कार्यालय में काम करने वाले लोगों का पेमेंट बनता है और इन सब में दिक्कत आ गई है, आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब लेगी.

आलाकमान के निर्देश पर कर्टसी कोरम पूरा: हालांकि आयकर गोलंबर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगभग 1 घंटे प्रदर्शन किया, इस दौरान सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन के नाम पर कर्टसी कोरम पूरा करते दिखे. ना एकजुट होकर प्रदर्शन किया, ना एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदर्शन में शामिल तो हुए, लेकिन थोड़ी देर शामिल होकर फोटो खींचा कर निकलते बने. कोई मुस्कुराते दिखा तो कोई आपस में टोली बनाकर गपशप करते दिखा.

ये भी पढ़ें:

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से ठीक पहले CPIML का शक्ति प्रदर्शन, बोले दीपांकर भट्टाचार्य- ' लड़नी है आर-पार की लड़ाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details