हरिद्वारः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सभी राजनीतिक दल वोट बैंक बढ़ाने के लिए जगह-जगह सम्मेलन भी कर रहे हैं. राजनीतिक दल शक्ति प्रदर्शन कर भी वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस ने इसी क्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश भर में अपने बूथ स्तर तक को मजबूत करने के लिए हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है.
करन माहरा ने कहा कि भाजपा के शासन में हुए घोटालों और अंकिता हत्याकांड के साथ-साथ केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चौरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जा रही है. करन माहरा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में हुए घटनाक्रम और हिमाचल के विधायकों को उत्तराखंड लाए जाने पर कहा कि भाजपा का असली चेहरा सबके सामने है. भाजपा ने लोकतंत्र की एकबार फिर हत्या की है. कांग्रेस के बागी विधायकों की सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है. अब जनता को ही तय करना है कि वो किसके साथ खड़ी होती है.