राजस्थान

rajasthan

रामलाल जाट बोले- कांग्रेस मालवीय के खिलाफ नहीं, भाजपा के विरुद्ध BAP के साथ मिलकर लड़ रही चुनाव - Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 7:11 PM IST

Lok Sabha Elections 2024, एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बांसवाड़ा पहुंचे राज्य के पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मालवीय जैसे लोग आते-जाते रहते हैं, लेकिन हम यहां भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर BAP को समर्थन दिया है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

राज्य के पूर्व मंत्री रामलाल जाट

बांसवाड़ा.डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद डामोर और बागीदौरा विधानसभा प्रत्याशी कपूर चंद को कांग्रेस ने अधिकृत रूप से बर्खास्त कर दिया है. इसका खुलासा सोमवार को राज्य के पूर्व मंत्री व बांसवाड़ा प्रभारी रामलाल जाट ने मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, न कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय के खिलाफ. दरअसल, सोमवार को पूर्व मंत्री रामलाल जाट एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर क्षेत्र के मौजूदा सियासी हालातों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम भारत आदिवासी पार्टी के साथ हैं और हमें किसी भी सूरत में बाप को यहां चुनाव जिताना है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम बाप के साथ डटकर खड़े हैं और भाजपा को रोकना ही हमारा एक मात्र ध्येय है. आगे उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हम मालवीय के खिलाफ नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रहे हैं. महेंद्रजीत सिंह मालवीय जैसे तो कई आएंगे और जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो भी अपने क्षेत्र में महेंद्रजीत सिंह मालवीय से कम नहीं हैं. कांग्रेस में सैकड़ों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो अब भी पूरी निष्ठा से पार्टी की सेवा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -प्रियंका गांधी का हमला, कहा- मोदी सरकार की नीति बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रही, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं - Lok Sabha Election 2024

हम बाप के साथ : पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत के साथ खड़ी है. कांग्रेस में किसी भी प्रकार का बिखराव नहीं है और न ही कोई टूट हुई है. भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए हमने बाप से गठबंधन किया है और उन्हें जिताना हमारे नेता और पार्टी पदाधिकारी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अब बांसवाड़ा-डूंगरपुर दोनों ही जिलों में हमारे सभी विधायक, जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वो अब पूरी तरह से चुनाव में जुट जाएं. असल में कुछ दिनों से इस बात की अफवाह थी कि जिला कांग्रेस कमेटी में दो फाड़ हो गया है, जिनमें से एक भारत आदिवासी पार्टी के साथ जाना चाहता है तो दूसरा इसका विरोध कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details