उत्तराखंड

uttarakhand

'अक्ल आते-आते बड़ी देर कर दी मेहरबां', हरीश रावत ने 'हवाई संपर्क योजना' पर कसा तंज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 8:10 PM IST

Harish Rawat on Uttarakhand Air Connectivity Scheme उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने शायराना अंदाज में तारीफ के साथ तंज कसा है. हरीश रावत ने लिखा है 'अक्ल आते-आते बड़ी देर कर दी मेहरबां...' साथ ही कहा है कि उन्होंने एकल हवाई और हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की थी, जिसे बीजेपी सरकार ने रद्द कर दी.

Harish Rawat on Air Connectivity Scheme
हरीश रावत

देहरादून:उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार को लेकर सरकार 'उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना' की शुरुआत करने जा रही है. जिस पर धामी मंत्रिमंडल की मुहर भी लग गई है. ऐसे में इस योजना को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. हरदा ने शायराना अंदाज में सरकार के फैसले पर तंज कसा है. साथ ही योजना के सफल होने की कामना की है.

दरअसल, पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'अक्ल आते-आते बड़ी देर कर दी मेहरबां, फिर भी मैं कहूंगा कि देर में आ रहे हो, मगर दूरस्थ आ रहे हो. हमने 2016 में एकल हवाई और हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की थी, जिसे 2017 में तत्कालीन सरकार ने रद्द कर दिया.'

हरीश रावत ने आगे लिखा है, 'आज मंत्रिमंडल का फैसला पढ़ा, उसके इर्द गिर्द ही राज्य में हवाई सेवा की विस्तार की योजना है. मैं नकारात्मक नहीं हूं, इस दिशा में आप सफल हों, इसकी कामना करता हूं.' वहीं, हरीश रावत के इस पोस्ट को तंज के साथ तारीफ के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें हरीश रावत का कहना है कि उनके कार्यकाल में भी यह प्रयास किया था. जिसे बाद में बीजेपी सरकार ने रद्द कर दिया गया.

बता दें कि 14 फरवरी को धामी कैबिनेट ने 'उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना' को मंजूरी दी. इस योजना के आने के बाद उत्तराखंड से शहरों, राज्यों और देशों के लिए हवाई सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. खास बात ये है कि उत्तराखंड से देश के किसी भी शहर में हवाई सेवा संचालित करने के लिए डीजीसीए से अनुमति अनिवार्य नहीं होगी. इसके अलावा राज्य सरकार खुद ही हवाई सेवाओं का रूट तय कर सकेगी.

इस योजना से उत्तराखंड के भीतर हवाई सेवाओं का बेहतर ढंग से संचालन हो सकेगा. साथ ही देश के अन्य शहरों अमृतसर, वाराणसी, अयोध्या से लेकर नेपाल और दुबई तक सीधे हवाई सेवा भी शुरू हो सकेगी. फिलहाल, राज्य सरकार ने इस योजना को आगामी 2029 तक संचालित करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details