बिहार

bihar

सासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने किया नामांकन, अपहरण और दुष्कर्म के आरोप पर बोले- 'कोर्ट करेगा फैसला' - Manoj Kumar Nomination In Sasaram

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 6:16 PM IST

Updated : May 13, 2024, 9:29 PM IST

Sasaram Lok Sabha Seat: बिहार के सासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपहरण और दुष्कर्म के आरोप पर कहा कि कोर्ट इसका फैसला करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

सासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार
सासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार (ETV Bharat)

सासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार (ETV Bharat)

कैमूरः बिहार केसासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार को डीएम ऑफिस में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन किया. इस दौरान मीडिया ने जब उनसे उनके ऊपर लगे आरोप को लेकर पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि इसका फैसला कोर्ट करेगा. उन्होंने बीजेपी पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.

"मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है. कोर्ट में यह मामला चल रहा है. इसका फैसला न्यायालय ही करेगा. मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा. पार्टी मेरे साथ हर समय साथ रही. मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनता हमें यहां से जिताकर सदन में भेजने का काम करेगी. जितने के बाद सासाराम लोकसभा के लिए विकास करूगा."-मनोज कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी, सासाराम लोकसभा

नामांकन के बाद जनसभाः सोमवार को नामांकन के बाद भभुआ के नगर पालिका मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए. बता दें कि सासाराम से एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के बीच मुकाबला है.

भाजपा पर लगाया फंसाने का आरोपः मनोज कुमार ने साफ कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है. भाजपा के लोग साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं महादलित परिवार चमार जाति से आता हूं. इसको लेकर सभी लोग दबाने का कोशिश करते हैं. बीजेपी पर आरोप लगाया और बताया कि भाजपा जो भी कर ले देश से गरीबी और बेरोजगारी को नहीं हटा सकती. केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

कुदरा थाने में केस दर्जः बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार और उनके बेटे उज्ज्वल कुमार पर नाबालिक का अपहरण और दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. 8 अप्रैल 2024 को जिले के कुदरा थाना में पीड़िता के पिता ने केस दर्ज कराया है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में माहौल गर्म है. चर्चा थी कि इन सब आरोपों को लेकर कांग्रेस अपना प्रत्याशी बदल देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंत में मनोज कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.

यह भी पढ़ेंः'हाथी' पर सवार इन दिग्गजों ने बढ़ाई NDA और महागठबंधन की टेंशन, मायावती के कारण गड़बड़ाया कास्ट इक्वेशन - BSP Candidates In Bihar

Last Updated : May 13, 2024, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details