उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर हमला, बढ़ते महिला अपराधों पर मांगा इस्तीफा - Congress attacks Smriti Irani

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:26 PM IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की है. कहा है कि महिला अपराधों पर वे चुप हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊःसोनभद्र की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की सजा सुनाई है. दुर्भाग्य यह है कि भाजपा ने यह जानते हुए रामदुलार गोंड बलात्कार के आरोपी हैं, उन्हें टिकट दिया. देश मे बढ़ते महिला अपराधों पर देश की महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी महिलाओं के प्रति अपराधों पर उनकी उदासीनता और असंवेदनशीलता को देखते हुए उनके इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. यह मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता ने की है. वह गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता, डॉ. सुधा मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव, वॉर रूम सदस्य अनामिका यादव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी मौजूद रहे.

दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेताओं के नाम गिनाए

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जून 2023 में बस्ती में किशोरी के साथ हैवानियत और रेप मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम सामने आया. पुलिस के मुताबिक, मृतका की मां की तहरीर पर बिरऊपुर निवासी मोनू साहनी, राज निषाद और कुंदन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया है, तीनों आरोपी बीजेपी से जुड़े हुए हैं. मई 2023 में यूपी के आगरा की शमसाबाद में महिला ने भाजपा नेता पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि लिफ्ट देने के बहाने भाजपा नेता ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और बंदूक की नोक पर उसके साथ गंदा काम किया. शमसाबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है. साल 2011 में शिष्या के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा है, इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 में नाबालिग से बलात्कार और डराने-धमकाने के मामले में दोषी पाया गया था. आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपी कुणाल पाण्डेय, सक्षम और आनंद भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी हैं.

मोदी सरकार के 10 सालों में नारी पूजी नहीं गई बल्कि प्रताड़ित की गई

डॉ. सुधा मिश्रा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’’ अर्थात जहां नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है, वहां देवताओं का वास होता है. मगर मोदी सरकार के 10 सालों में नारी पूजी नहीं गई बल्कि प्रताड़ित की गई. हाथरस, उन्नाव, मणिपुर, देहरादून हो या आज का कर्नाटक, एक बात स्पष्ट है कि सिर्फ चुनाव के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा असल में बलात्कारी बचाओ, बलात्कारी भगाओ की पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हुए सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को बचाने का प्रयास जिस तरह भाजपा कर रही है, वह बहुत शर्मनाक है. यह जानते हुए कि रेवन्ना महिलाओं का शोषण कर रहे हैं भाजपा ने कुछ सीटें जीतने की खातिर ना सिर्फ उनकी पार्टी से एलायंस किया बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट भी मांगे. बात खुल जाने पर रेवन्ना को देश से बाहर भगा दिया. इतना ही नहीं जिस ड्राइवर ने वीडियो लीक किए थे, वह भी मलेशिया पहुंच गया है.

महिला अपराध में यूपी सबसे ऊपर

उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी मध्य जोन की सचिव अनामिका यादव ने कहा कि एनसीआरबी की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में उत्तर प्रदेश 65743 मुकदमों से साथ सबसे ऊपर है. प्रति व्यक्ति अपराध उत्तर देश में 7.4 है, जो भारत में सबसे ज्यादा है. पूरे भारत में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अकेल उप्र में होते हैं. दुर्भाग्य देखिए कानून व्यवस्था की बात करने वाले योगी के राज में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बंगाल गवर्नर पर छेड़छाड़ का आरोप, बोस बोले- 'चुनावी लाभ के लिए गढ़ी कहानियों से डरने वाला नहीं' - Bose Accused Of Molestation

यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने हाथरस में संविधान से छेड़छाड़ नहीं होने की दी गारंटी, कांग्रेस पर कसा तंज - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details