झारखंड

jharkhand

विधायक सरयू राय का ढुल्लू महतो पर हमला, कहा- बाघमारा में बिना रंगदारी दिए नहीं होता है कोयले का उठाव - Saryu Rai targeted Dhullu Mahto

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 7:41 AM IST

MLA Saryu Rai targeted Dhullu Mahto. विधायक सरयू राय ने एक बार फिर से ढुल्लू महतो को निशाने पर लिया है. अपने बोकारो दौरे पर मीडिया से बात करते हुए निर्दलीय विधायक ने कहा कि बाघमारा में बिना रंगदारी के कोयले का उठाव नहीं होता है.

Coal cannot be lifted without extortion in Baghmara said MLA Saryu Rai
विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर निशाना साधा

विधायक सरयू राय का ढुल्लू महतो पर हमला बोला

बोकारोः शनिवार को बोकारो पहुंचे विधायक सरयू राय ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में काले धन का सृजन हुआ है. बाघमारा में रंगदारी चरम पर है. बीसीसीएल एरिया-1 से 5 में बिना प्रतिटन कोयला के हिसाब से 18सौ रुपये रंगदारी दिए बिना कोई भी कोयले का उठाव नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए.

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईडी इनके ऊपर 50 आपराधिक मामलों की जानकारी दी गई तो अधिकारियों ने कहा कि कि ढुल्लू महतो तो हमारा क्लाइंट है. इसे टिकट कैसे मिल सकता है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर ईडी ने ढुल्लू महतो के खिलाफ इसीआईआर दर्ज कराया है.

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि बीजेपी को इस बात को जरूर सोचना चाहिए कि क्या वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलेगी या फिर लक्ष्मीकांत बाजपेयी के. भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं को बीजेपी की इस गलती को सुधार करने की आवश्यकता है. वह ढुल्लू महतो को हराकर बीजेपी की इस भूल का सुधार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी, मासस के नेताओं से बातचीत हुई है.

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर कांग्रेस ढुल्लू महतो को हराने वाले कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उतरती है तो अच्छी बात है नहीं तो मैं चुनाव मैदान में उतारूंगा. अगर कांग्रेस समर्थन करती है तो अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतूंगा. अगर समर्थन नहीं करती है तो जीत का अंतर कम होगा लेकिन जीत पक्की होगी.

इसे भी पढ़े- धनबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सरयू राय, नवरात्र के बाद करेंगे आधिकारिक घोषणा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू के कानूनी नोटिस पर बोले सरयू, नोटिस को रद्दी के टोकरी में फेंक दिया, हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा करें - Saryu Rai Angry Over Dhullu

इसे भी पढे़ं- सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee

ABOUT THE AUTHOR

...view details