उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी बोले - चौधरी चरण सिंह को पहले ही मिल जाना चाहिए था भारत रत्न - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 5:40 PM IST

बिजनौर में सीएम योगी ने प्रबुद्ध लोगों को संबोधित (Lok sabha election 2024) किया. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

बिजनौर पहुंचे CM YOGI

बिजनौर/अमरोहा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बिजनौर में एक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन प्रत्याशियों के लिए लोगों से जीत की अपील की. बिजनौर लोकसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान और नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी ने ओम कुमार को टिकट दिया है. वहीं,लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने अमरोहा पहुंचे.

वोट देने की अपील की :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार बिजनौर लोकसभा के प्रत्याशी चंदन चौहान के सिर पर चंदन जरूर लगना चाहिए. ओम कुमार जोकि नगीना लोकसभा सीट से लोकसभा के प्रत्याशी हैं, यह लगातार जनता के बीच में रहते हैं और और इन्हें आप वोट देकर जिताने का काम करें. अभी नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबुद्ध लोगों की बात पर जनता जनार्दन विश्वास करती है, इसलिए हमने सबसे पहले प्रबुद्ध लोगों से आशीर्वाद लेने का काम किया. मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं बिजनौर को देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि जो बिजनौर के साथ न्याय होना चाहिए था वह अभी तक हुआ नहीं है. पहले लोग यह सोचते थे कि जो मुख्यमंत्री यहां पर आएगा वो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पायेगा. इसके बावजूद भी मैं यहां दोबारा आया और यहां पर विदुर कुटी जाकर वहां मंदिर के दर्शन भी किए.

'बिजनौर एक इतिहास की भूमि' :उन्होंने कहा कि जब हमें मेडिकल कॉलेज के लिए कहा गया तो हमने तुरंत यहां पर मेडिकल कॉलेज देने का काम किया. बिजनौर एक इतिहास की भूमि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इसीलिए महात्मा विदुर के नाम पर इस मेडिकल कॉलेज का नाम रखा है और यह मेडिकल कॉलेज अब बनकर तैयार हो चुका है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. लेकिन, प्रधानमंत्री की अगुवाई में पहली बार इस सरकार ने चौधरी चरण सिंह के सम्मान में किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के अंदर भारत की छवि बहुत खराब थी. विकास बंद पड़ा हुआ था और यहां पर भ्रष्टाचार फैला हुआ था.


'देश की सीमाएं सुरक्षित' :उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई. कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद एक देश में एक निशान के साथ-साथ एक संविधान बना है. अयोध्या में आस्था का सम्मान हो गया. जब सही हाथों में जनता का वोट जाता है तो ऐसे ही जनता का सम्मान होता है. आज एमएसपी से ज्यादा किसानों को धान का मूल्य मिल रहा है. आपने कांग्रेस और बीजेपी सहित सभी पार्टी के लोगों का भी कार्यकाल को देखा है. सबसे ज्यादा विकास बीजेपी की सरकार में हुआ है.

बड़े फैसले कर रहे इंतजार, इस बार 400 पार :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन में अमरोहा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बड़े फैसले कर रहे इंतजार, इस बार 400 सौ पार होनी चाहिए.
वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीए ने कहा कि 2014 के बाद के भारत का सम्मान बढ़ा है. भ्रष्टाचार खत्म हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों का सम्मान बढ़ाया है. आज देश के अंदर यही आवाज उठ रही है. बड़े फैसले कर रहे इंतजार, इस बार 400 पार. उन्होंने कहा कि आतंकवाद नक्सलवाद नियंत्रण में है, 2014 से पहले देश में अराजकता थी. सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रदेश में आज व्यापारी सुरक्षित है. एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है. एक वोट कर्फ्यू भी लगा सकता है. एक वोट कावड़ यात्रा निकाल देता है. सपा सरकार पर निशाना साधते कहा कि उनके लिए फैमिली फर्स्ट है, पीएम मोदी के लिए नेशन फर्स्ट है. हमें आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचना है. उत्तर प्रदेश को विकसित करने के लिए अमरोहा को विकसित करना पड़ेगा.

कावड़ यात्रा को लेकर बोले सीएम :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन में कहा कि पहले की सरकारों में कर्फ्यू लगता था और भाजपा सरकार में आप कावड़ यात्रा निकलते हैं. पहले दंगे होते थे, अब शांति रहती है. हमारी बहन-बेटियां अब खुलेआम घूमती हैं. उन्हें अब कोई टच नहीं कर सकता. पहले कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी जाती थी, लेकिन अब कावड़ यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकलती है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा, बोले-BJP-RLD मतलब सोने पर सुहागा - Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें : मेरठ पहुंचे टीवी के राम अरुण गोविल, सीएम योगी के साथ शुरू करेंगे अपना प्रचार - Lok Sabha Elections 2024

Last Updated :Mar 29, 2024, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details