हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सचिवालय में विधायक प्राथमिकता की चल रही बैठक, सीएम सुक्खू कर रहे मीटिंग की अध्यक्षता

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 1:40 PM IST

CM Sukhu Taking MLA Priority Meeting: हिमाचल प्रदेश सचिवालय में विधायक प्राथमिकता की आज दो बैठकें होगी. इसमें पहली बैठक सुबह 10 बजे से चल रही है. वहीं, दूसरी बैठक दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी.

CM Sukhu Taking MLA Priority Meeting
MLA प्राथमिकता की बैठक पर सीएम सुक्खू का बयान

MLA प्राथमिकता की बैठक पर सीएम सुक्खू का बयान

शिमला:हिमाचल प्रदेश सचिवालय में विधायक प्राथमिकता को लेकर बैठक चल रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2024-25 के लिए विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए पहले चरण की बैठक सुबह 10 बजे से चल रही है. इसमें ऊना, हमीरपुर व सोलन जिला के विधायक बैठक में अपनी प्राथमिकताएं रख रहे हैं. इसके बाद 2 से शाम 5 बजे तक सिरमौर, चम्बा, बिलासपुर व लाहौल-स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

मीटिंग आरंभ होने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हर वर्ष विधायक प्राथमिकता की बैठक होती है. जिसमें विधायक अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को रखते हैं. इसी तरह से सरकार लोगों के लिए कई योजनाएं लाती है, इस पर भी विधायक अपनी राय रखते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक की प्राथमिकता और सोच को बजट में लाने का प्रयास किया जाता है.

वहीं, केंद्रीय बजट से उम्मीदों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुक्खू ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक हिमाचल में आई आपदा के बाद 10 हजार करोड़ का क्लेम भेजा गया हैं. जिसका पैसा हिमाचल को दिसंबर तक मिल जाना चाहिए था. उम्मीद है कि केंद्र सरकार से जल्द ही क्लेम प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि क्लेम में मिलने वाले पैसे को आपदा से हुए नुकसान की भरपाई और विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है.

कल इन जिलों के विधायकों की बैठक:हिमाचल प्रदेश सचिवालय में 30 जनवरी को भी विधायक प्राथमिकता की बैठक होगी. यहां सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा, किन्नौर व कुल्लू जिलों में और दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक शिमला एवं मण्डी के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों में वार्षिक बजट 2024-25 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार के NDA में जाने पर विक्रमादित्य सिंह ने ली चुटकी, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ही दे दी नसीहत

Last Updated : Jan 29, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details