बिहार

bihar

नीतीश कुमार ने मधुबनी में अशोक यादव के लिए मांगे वोट, लालू-राबड़ी को लेकर कही बड़ी बात - Nitish Kumar In Madhubani

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 8:49 PM IST

Nitish Kumar In Madhubani: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू-राबड़ी पर निशाना साधा. सीएम मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर.

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मधुबनीः सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक यादव के पक्ष में वोट मांगे. सीएम ने सोमवार को जिले के हरलाखी दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मिथिला की रीति रीवाज के अनुसार उन्हें पाग पहनाकर सम्मानित किया गया.

15 साल में कोई काम नहीं कियाः सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमलोगों के उम्मीदवार के साथ कोई बाएं-दाएं गड़बड़ी कर रहा है. चुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमसे पहले 15 साल जिनको मौका मिला उन्होंने सात साल खुद और सात साल पत्नी को सीएम बनाया लेकिन कोई काम नहीं किया. ऊपर से 9 बाल बच्चा पैदा कर लिया.

पति-पत्नी की सरकार में नौ बच्चे पैदा किए. वे लोग बिहार की जनता के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं. 2005 के पहले बिहार में अराजकता का माहौल था. हमलोगों के यहां और भाजपा में परिवारवाद नहीं है. हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं. 2005 के पहले बिहार में अराजकता का माहौल था. पांचवीं कक्षा बाद लड़कियां पढ़ नहीं पाती थीं. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता रहता था."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

जंगलराज की दिलाई यादः सीएम ने जंगलराज का हवाला देते हुए कहा कि शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. रंगदारी, लूट, हत्या व भ्रष्टाचार का बोलबाला था. शाम होते ही लोग डर से घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. सीएम ने कहा कि हमने भाजपा के साथ मिलकर बिहार से जंगलराज को खत्म किया.

फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की अपीलः इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़कियों के शिक्षित होने से प्रजनन दर में कमी आई. अंत में दोहराते हुए फिर नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाने की बात कही. कहा कि आपलोग अशोक यादव को वोट देकर जिताइये. सभी से हाथ उठाकर अशोक यादव का समर्थन करने के लिए कहा.

चुनावी सभा की अध्यक्षता प्रमोद गुप्ता व मंच संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव व माननीय सांसद राज्यसभा संजय कुमार झा, हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, माननीय पूर्व पार्षद विनोद सिंह उपस्तिथ थे.

मधुबनी में 20 मई को मतदानः मधुबनी लोकसभा सीट से एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव का मुकाबला राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी से होगा. पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होता है. 4 जून को एक साथ पूरे देश में रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः'देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम नहीं, रोजी-रोजगार सर्वोपरि'- मधुबनी में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details