राजस्थान

rajasthan

सीएम भजनलाल अचानक पहुंचे राजसमंद, कार्यकर्ताओं से कहा-बड़ी जीत के लिए करनी होगी मेहनत - CM encourages party workers

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 8:45 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को अचानक राजसमंद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद में कहा कि अगर राजसमंद में इस बार ज्यादा वोटों से जीतना है, तो कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी.

CM Bhajan Lal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा

राजसमंद.लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ प्रत्याशी के साथ पदाधिकारी मैदान में डटे हुए हैं. इस बीच अचानक सीएम भजनलाल शर्मा ने राजसमंद पहुंचकर कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली. सीएम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, मगर बैठक में पूरी चर्चा सिर्फ लोकसभा चुनाव जीतने पर रही. सीएम ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर फील्ड में डट जाने के निर्देश दिए और कहा कि राजसमंद में पिछली बार वर्ष 2019 से भी ज्यादा वोटों से इस बार जीत होनी चाहिए. इसके लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी और लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट देने का अनुरोध करना होगा.

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी, तब से आचार संहिता लगने तक 45 प्रतिशत संकल्प पत्र के कार्य शुरू कर दिए. साथ ही वो सभी कार्य जो प्रदेश की पिछली सरकार नहीं कर पाई, जैसे ERCP, पेट्रोल-डीजल कीमत कम करने जैसे कार्य तत्काल किए. अब लोकसभा चुनावों में हम सभी को कदम से कदम मिलाकर अपने आपको प्रत्याशी मानते हुए प्रत्येक बूथ पर कार्य करना है. आप इस बात को भी सुनिश्चित करें कि गर्मी के मौसम में 11 बजे से पहले अपने बूथ की वोटिंग ज्यादा से ज्यादा करवाएं. सीएम ने कहा कि राजसमंद प्रत्याशी महिमा कुमारी को अधिकाधिक वोटों से जीताना है और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होना पड़ेगा. इस दौरान राज्य मंत्री मंजू बाघमार, लोकसभा पालक बंशीलाल खटीक सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें:मुख्यमंत्री ने जसोल मां को कमल पुष्प चढ़ा की प्रधानमंत्री मोदी के विजय की कामना - CM In Jasol Dham

प्रत्याशी समर्थक व संगठन में तालमेल की कमी की चर्चा: लोकसभा चुनाव के तहत मतदान के 5 दिन पहले अचानक सीएम भजनलाल शर्मा के राजसमंद दौरे को अहम जाना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रत्याशी समर्थक व संगठन के बीच कुछ तालमेल में गेप आ गया था. इसलिए मुख्यमंत्री का ये दौरा हुआ है. उन्होंने पहले जालोर और फिर राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं से ही संवाद किया. हाल ही 19 अप्रैल को प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट आने के बाद सीएम राजसमंद पहुंचे और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. हालांकि प्रत्याशी व संगठन में तालमेल नहीं होने की फिलहाल कोई खबर सामने नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details