राजस्थान

rajasthan

स्वच्छता सर्वे: खोई साख लौटाने की जुगत में हेरिटेज नगर निगम, चलाया 60 दिन का विशेष सफाई अभियान - Cleanliness Survey 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 7:32 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 9:00 PM IST

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को अपनी खोई साख लौटाने के उद्देश्य से अब हेरिटेज नगर निगम शहरवासियों के सहयोग के साथ 60 दिन का स्पेशल कैंपेन चला रही है, जिसके तहत जलाशय और टूरिस्ट प्लेस की साफ सफाई की जाएगी.

60 days special cleanliness campaign launched to increase public participation
हेरिटेज नगर निगम, जन सहभागिता बढ़ाने के लिए चलाया 60 दिन का विशेष सफाई अभियान

खोई साख लौटाने की जुगत में हेरिटेज नगर निगम, चलाया 60 दिन का विशेष सफाई अभियान

जयपुर.सिटीजन फीडबैक को लेकर हर बार पिछड़ते जा रहे जयपुर में इस बार सिटीजंस को साथ लेकर शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू की गई है. हेरिटेज नगर निगम ने 2 महीने का पूरा एक्टिविटी शेड्यूल बनाया है, जिसके तहत निगम क्षेत्र के निवासियों, एनजीओ, बच्चों और स्वच्छता से जुड़ने वाले लोगों को साथ लेकर श्रमदान किया जा रहा है. जल महल की पाल और तालकटोरा पर श्रमदान कर इसकी शुरुआत की गई.

हेरिटेज नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रौनक बैरागी ने बताया कि मशीनों का अधिकतम उपयोग करते हुए जलाशयों को मैकेनाइज्ड तरीके से स्वच्छ बनाने के अभियान की शुरुआत हुई है. इससे जलाशय न केवल अंदर से साफ होंगे, बल्कि वे बाहर से भी साफ दिखेंगे. इस क्रम में शुक्रवार को तालकटोरा की सफाई की गई. इसी तरह की अलग-अलग गतिविधियां 60 दिन के शेड्यूल में जोड़ी गई है. इसके तहत अगले सप्ताह से ओपन कचरा डिपो को हटाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा, ताकि रोड पर कचरा डालने की परंपरा खत्म हो. उन्होंने बताया कि हेरिटेज नगर निगम के प्रत्येक वार्ड पर वार्ड इंचार्ज लगाया गया है. 100 वार्डों पर 53 अधिकारी लगाए गए हैं, अधिकतर अधिकारियों को दो वार्ड दिए गए है.

पढ़ें:राजस्थान-RCB मुकाबला कल, रॉयल्स हर छक्के पर 6 घरों को मुहैया कराएगा सौर ऊर्जा

स्वच्छता की स्थिति के लिए सुबह समय सफाई और डोर टू डोर कलेक्शन हो जाता है तो विजिबल क्लीनिनेस आना शुरू हो जाएगी. इस इस एक्टिविटी से कचरे का नियमानुसार कलेक्शन और निस्तारण की मॉनिटरिंग हो रही है. इसके साथ ही सेग्रीगेशन के लिए स्वयं सहायता समूह के लोगों को जोड़कर जन जागरूकता लाई जा रही है, जिसके तहत आदर्श नगर में जागरूकता फैलाई जा रही है और सिविल लाइन में भी ये काम जल्द शुरू होने जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान ही कचरे को अलग-अलग कर पाएंगे तो बेहतर तरीके से कचरा निस्तारण होगा. निगम उपायुक्त (स्वास्थ्य) सोहन सिंह नरूका ने बताया कि नियमित सफाई कर्मचारियों की हाजिरी जांचने और ओपन कचरा डिपो को हटवाने के टास्क को भी पूरा करते हैं. वहीं, स्पेशल कैंपेन के तहत कुछ स्थानों पर इंटेंस सफाई का काम भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:स्ट्रीट डॉग्स के मसीहा गुलशन भाटिया, हर दिन 500 से ज्यादा आवारा कुत्तों को खिलाते हैं खाना

आपको बता दें कि स्पेशल कैंपेन के दौरान जीरो वेस्ट इवेंट, वाटर बॉडीज क्लीनिनेस, नवरात्र स्थापना सेलिब्रेशन, प्लास्टिक फ्री मार्केट कैंपेन, ड्राई वेस्ट कलेक्शन, सेग्रीगेशन, कंपोस्टिंग, स्ट्रीट रैली, ई-वेस्ट कलेक्शन जैसी गतिविधियों के जरिए आमजन को जोड़ते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंक सुधारने पर काम किया जाएगा.

नगरीय विकास सचिव ने किया औचक निरीक्षण:नगरीय विकास सचिव टी रविकांत हेरिटेज नगर निगम का औचक निरिक्षण करने जा पहुंचे. एडिशनल कमिश्नर रौनक बैरागी ने बताया कि उन्होंने औचक निरीक्षण जरूर किया है, ऐसे में उनकी ओर से जो भी फीडबैक आएगा, उस पर काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टी रविकांत के जाने के बाद तमाम अटेंडेंस रजिस्टर को खंगाला गया है, जो कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Apr 5, 2024, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details