झारखंड

jharkhand

धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 1:56 PM IST

Student committed suicide in Dhanbad. धनबाद में दसवीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान कॉलोनी के कुठ लड़कों से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह डिप्रेशन में था. छात्र के पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है.

Dhanbad Student suicide
Dhanbad Student suicide

मृत छात्र के पिता का बयान

धनबाद: सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद 10वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार की शाम वह सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए निकला था, जहां कॉलोनी के ही कुछ लड़कों से उसका झगड़ा हो गया. मारपीट के कारण वह काफी डिप्रेशन में था. इसके बाद ही उसने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. छात्र के पिता की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

घर लौटते ही खुद को कमरे में कर लिया बंद

मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है, जहां कोचकुली के 10वीं के छात्र राजकुमार दास ने आत्महत्या कर ली है. उसके पिता किशोर कुमार दास उर्फ डब्लू दास ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार की शाम बस्ती में होने वाली सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन करने गया था. रात करीब साढ़े दस बजे वह घर लौटा. इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

बाहर से दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होंने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

कॉलोनी के लड़को से था विवाद

मृतक छात्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे का कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ लड़कों से विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर पहले भी उससे झगड़ा हो चुका था. कल भी सरस्वती पूजा के दौरान उसके साथ मारपीट की गयी थी. जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में था. इसी डिप्रेशन के चलते उसने आत्महत्या की है.

डब्लू दास ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस को लिखित आवेदन दिया जा रहा है. उनके अनुसार उनका बेटा डीएवी कुसुंडा स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. इस वर्ष वह मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाला था.

यह भी पढ़ें:पति से वीडियो कॉल के दौरान 42 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:धनबाद आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या, मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

यह भी पढ़ें:बोकारो में गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated :Feb 17, 2024, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details