दिल्ली

delhi

नोएडा : जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, चचेरे भाइयों ने एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 12:36 PM IST

clash over land dispute in Noida: नोएडा में जमीनी विवाद की वजह से दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. दोनों तरफ के लोग आपस में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं. इन्होंने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला कर दिया. घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

clash over land dispute in Noida
clash over land dispute in Noida

मनीष मिश्रा, एडीसीपी, नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा:जमीनी विवाद में भाई-भाई के खून का प्यासा हो गया. खूब लाठी डंडे चले और दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. मामला सर्फाबाद गांव का है जहां जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दो चचेरे भाई सहित कई लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों चचेरे भाइयों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया और सेक्टर-113 थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्ष एक ही परिवार से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा के मुताबिक सर्फाबाद गांव की एक जमीन पर रविवार को विवेक यादव नाम का शख्स मिट्टी डलवाने का काम कर रहा था. उसी दौरान उसका चचेरा भाई राजीव यादव अपने भाई संजीव यादव के साथ पहुंचा और जमीन का वह टुकड़ा अपने हिस्से का बताने लगा. कहासुनी के बाद दोनों पक्ष में जब विवाद बढ़ने लगा तो विवेक यादव ने अपने चचेरे भाई बालेश्वर, अर्जुन यादव और आकाश समेत कई लोगों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले. घटना के बाद विवेक यादव थाने पहुंचा और अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि दूसरे पक्ष के राजीव यादव और उसका भाई भी घायल हुए हैं और दोनों अस्पताल में भर्ती है.

मारपीट का वीडियो वायरल: मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दोनों चचेरे भाइयों के सिर से खून बह रहा है और दोनों जमीन पर लेटे हुए हैं. इस जानकारी पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच की. जांच के बाद राजीव यादव के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विवेक सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जबकि दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन किसकी है इसकी जांच के लिए सोमवार को प्राधिकरण व जिला प्रशासन से इसकी जानकारी ली जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस भूमि को लेकर विवाद हुआ है, वह जमीन पहले इन भाईयों के खानदान के नाम पर थी, लेकिन बाद में जमीन बेच दी गई और अब फिलहाल राज्य सरकार के नाम पर है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, पहचान बाकी

विवादों मे रहा है हिस्ट्रीशीटर राजीव:स्थानीय लोगों का कहना है कि घायल राजीव यादव थाने से हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. लोगों ने बताया कि राजीव ने कुछ समय पहले उसके गांव गए थाना सेक्टर-49 में तैनात रहे एक दारोगा को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की थी. वह खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ बताता है. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास पता कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की जनपथ रोड पर हवा में प्रदूषण का जहर उगलती दिखी डीटीसी बस, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details