उत्तराखंड

uttarakhand

चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं जुटाने के लिए डेडलाइन तय, सड़क हादसों की होगी डेथ ऑडिट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 8:26 PM IST

Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं जुटाने के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. ऐसे में दो महीने के भीतर सभी विभागों को व्यवस्थाएं मुकम्मल करनी होगी. वहीं, सड़क हादसों कम करने के लिए डेथ ऑडिट करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्लास्टिक के बोतलों के उपयोग को कम करने के लिए Buy Back Bottle पहल को लागून करने की बात कही गई.

Chardham Yatra 2024
चारधाम यात्रा

देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है. यात्रा को तीर्थयात्रियों के लिए सहज, सुगम, सुखद और सुरक्षित बनाने को लेकर सरकार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा मार्ग पर जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए सभी विभागों को दो महीने की डेडलाइन दी है. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं.

सड़क हादसों की डेथ ऑडिट करने के निर्देश:हर साल चारधाम यात्रा के दौरान सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. जिस पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि इन मामलों को सभी विभाग बेहद गंभीरता से लें. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं खासकर क्रश बैरियर लगवाने के प्रस्ताव को जल्द शासन स्तर पर भेजने को कहा. साथ ही पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों को पिछले यात्रा सीजन के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं का डेथ ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, सीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए आगामी यात्रा सीजन को दुर्घटना फ्री यात्रा बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को 15 अप्रैल तक सड़कों की मरम्मत, पैचवर्क आदि का पूरा करने को कहा. इस दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से बताया गया कि इस साल सड़क सुरक्षा आदि कार्यों के लिए 600 करोड़ रुपए अनुमोदित है.

यात्रा मार्गों पर ड्राइवरों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे रेस्ट रूम:ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर सभी काम किए जा रहे हैं. सीएस रतूड़ी ने यात्रा मार्गों पर ड्राइवरों की सुविधा के लिए रेस्ट रूम और सस्ते भोजन की व्यवस्था करने को कहा. साथ ही इन रेस्ट रूम का संचालन स्थानीय युवाओं को सौंपने के निर्देश दिए.

हेली सेवा के रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन फर्जीवाड़े की घटनाओं को पूरी तरह से रोकने और साइबर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हेली सेवाओं की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से ही करने को लेकर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने यात्रा रजिस्ट्रेशन के दौरान ही जानकारी देने को कहा.

वहीं, हेली सेवाओं के फर्जीवाड़े के मामलों की गंभीरता से जांच के लिए एसटीएफ को पूरी तरह से सक्रिय रहने को कहा गया है. यात्रा सीजन में प्लास्टिक के बोतलों के उपयोग को कम करने के लिए सीएस रतूड़ी ने Buy Back Bottle पहल को पूरे यात्रा मार्ग पर लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जगह-जगह वाटर एटीएम लगाने के भी निर्देश पेयजल विभाग को दिए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details