राजस्थान

rajasthan

राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, मुख्यमंत्री भजनलाल के ACS होंगे शिखर अग्रवाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 6:51 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 8:10 AM IST

Change in Rajasthan Bureaucracy, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा बदलाव किया है. शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दो आईएएस और आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें IAS शिखर अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री का एसीएस लगाया गया है.

Rajasthan CM ACS Shikhar Aggarwal
ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव

जयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है. खास बात यह है कि सीएम के ACS की खोज अब पूरी हो गई है. IAS शिखर अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री का ACS बनाया गया है. वहीं, IAS नलिनी कठोतिया को निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, दो अन्य आदेशों में सरकार ने 18 आरएएस के तबादले किए हैं, जबकि 31 APO चल रहे RAS अफसरों को पोस्टिंग दे दी है.

अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी : कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार 1993 बैच के IAS शिखर अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अग्रवाल को मुख्यमंत्री भजनलाल का अतिरिक्त मुख्यसचिव लगाया गया है. इसके साथ ही एक अन्य आदेश में एपीओ चल रही IAS नलिनी कठोतिया को निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव

18 RAS के तबादले, 31 APO चले रहे RAS को पोस्टिंग : वहीं, 5 RAS को APO किया गया है. कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश में जसवंत सिंह और विवेक कुमार को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव लगाया है. मनोज कुमार को मुख्यमंत्री का उप सचिव लगाया है. इसके अलावा जगबीर सिंह को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक की जिम्मेदारी दी गई है, इसी तरह से उम्मेद सिंह को उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह का विशिष्ट सहायक लगाया है, कालूराम को राजस्व मंत्री हीरा लाल नागर, राजेन्द्र सिंह राठौड़ को उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, भागवत सिंह को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, संजय सिंह को कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा और बलवंत सिंह को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह के विशिष्ट सचिव लगाया है.

इसे भी पढ़ें :सीएम भजनलाल ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 17 आईएएस अफसरों के तबादले, 3 को मिला अतिरिक्त कार्यभार

इसी तरह आकाश तोमर को अतिरिक्त संभागीय,आयुक्त अजमेर, पुरुषोत्तम शर्मा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, सीकर, देवाराम सैनी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा, लक्ष्मीकांत बालोत को भू-प्रबंधन अधिकारी भीलवाड़ा, राजेश सिंह को अतिरिक्त निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर जैसलमेर, अरविंद सारस्वत को अतिरिक्त संभाग आयुक्त, पाली, कैलाश चंद यादव को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर डॉ. विभु कौशिक को अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति उपयोजना मॉनिटरिंग जयपुर, आशीष कुमार शर्मा को अतिरिक्त निदेशक, रीपा जोधपुर, राकेश कुमार गुप्ता को रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, मेघराज सिंह मीणा-उपशासन सचिव, खेल विभाग, प्रतिष्ठा पिलानिया को सीईओ जिला परिषद टोंक, आलोक कुमार सैन को उप सचिव, राज.स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट जयपुर, अशोक कुमार चतुर्थ को रजिस्ट्रार लगाया गया है.

वहीं, बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर, संजय शर्मा को उपनिदेशक, ट्रेनिंग समिति बाल विकास सेवाएं जयपुर, दुलीचंद मीणा को उप निबंधक राजस्व मंडल,अजमेर, महिपाल कुमार-सीईओ जिला परिषद, करौली, दीनानाथ बब्बल को परियोजना प्रबंधक, अनुसूचित जाति विकास निगम, सुरेश बुनकर को अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, SMSA, जयवीर सिंह को शासन उप सचिव,न्याय विभाग जयपुर, वीरेंद्र सिंह को सदस्य सचिव,राज्य महिला आयोग, नीरज कुमार मीणा को एडीएम, भरतपुर, गोवर्धन लाल शर्मा-उपायुक्त, निशक्तजन जयपुर, जनक सिंह को सहायक निदेशक, संपदा सामान्य प्रशासन विभाग, जावेद अलीको उप आचार्य APRTS, टोंक, विजेंद्र मीणा को उपखंड अधिकारी, किशनगढ़बास, संघमित्रा बरडिया को उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, गंगाधर मीना को उपखंड अधिकारी, नदबई, मिथिलेश कुमार को उपखंड अधिकारी, सीकरी, चंद्र प्रकाश वर्माको उपखंड अधिकारी, राजगढ़ (चूरू), अनुराग हरित को उपखंड अधिकारी, बूंदी, सुशीला मीणा को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग, मुक्ता राव को सहायक कलेक्टर, जयपुर द्वितीय, निहारिका शर्मा को प्राधिकृत अधिकारी, JDA, डॉ. कृति व्यास को सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मनीषा चौधरी को उपखंड अधिकारी जयपुर साउथ, सविता शर्मा को उपखंड अधिकारी नसीराबाद लगाए गए हैं.

5 RAS अधिकारी APO : RAS शाहीन अली खान, RAS गोपाल सिंह, RAS अजय असवाल, RAS सावन कुमार चायल, RAS गौरव बजाड़ को सरकार ने किया APO किया गया है.

Last Updated :Feb 3, 2024, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details