झारखंड

jharkhand

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार को सुरक्षा चूक मामले की नहीं कोई जानकारी, आदित्यपुर में सीएम पर गिरा था तोरण द्वार - CM Champai Soren security lapse

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 9:14 AM IST

CM Champai Soren security lapse. सरायकेला के आदित्यपुर में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सुरक्षा में चूक मामले के बारे में उनके प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं.

CM Champai Soren security lapse
CM Champai Soren security lapse

सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल गोस्वामी ने मुख्यमंत्री सुरक्षा चूक के संबंध में जो बयान दिया है वह गैर जिम्मेदाराना लगता है. उनका कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन दलों के बैठक के कार्यक्रम के दौरान वह भी सीएम के साथ मौजूद थे.

दरअसल, रविवार शाम आदित्यपुर के एक निजी होटल में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने महागठबंधन दलों की बैठक आयोजित की. इसमें मुख्यमंत्री ने चुनावी रणनीति तैयार की. बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री के बैंक्वेट हॉल से बाहर निकालने के दौरान गेट पर सजा तोरण द्वार अचानक उन पर गिर पड़ा, जिसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, गलत दिशा में बैंक्वेट हॉल के गेट को खोलने के चलते यह घटना हुई.

फोन पर की गई बात

तकरीबन डेढ़ घंटे तक चले महागठबंधन दल की बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी भी मौजूद थे. लेकिन जब मुख्यमंत्री सुरक्षा चूक को लेकर इनसे फोन पर बात की गई तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस घटना को लेकर जिले के आला अधिकारियों से भी संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें:चंपाई सोरेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिर पर गिरा तोरण द्वार, सीएम को आई हल्की चोट - Security lapse of Champai Soren

यह भी पढ़ें:सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत का किया दावा, जमशेदपुर उम्मीदवार पर कहा- थोड़े इंतजार का मजा लीजिए - JMM Jamshedpur candidate

यह भी पढ़ें:सरायकेला में बूथ कमेटी बैठक में शामिल हुए सीएम चंपाई सोरेन, झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details