मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर CBI छापा, खुलेंगे चौंकाने वाले ये घोटाले

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 7:22 PM IST

CBI raids at BMHRC : भोपाल के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर (BMHRC) में बुधवार को सीबीआई ने दबिश दी. इस दौरान डायरेक्टर के दफ्तर व प्रशासनिक भवन से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

cbi raids bhopal memorial hospital and research centre
भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर CBI छापा

भोपाल।सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए बनाए गए अस्पताल भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर बुधवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि अस्पताल के मैनेजमेंट पर गड़बड़ियों के कई आरोप हैं. दवाओं के साथ ही अन्य सामग्री खरीद फरोख्त को लेकर सीबीआई को शिकायतें मिली हैं. इन्हीं शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई. अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

अचानक पहुंची 20 अफसरों की टीम

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अचानक सीबीआई की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. अस्पताल में लगभग 20 अधिकारियों की टीम ने एक साथ छापा मारा. इसके बाद वहां पर मौजूद कर्मचारियों को अपने फोन का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई. सीबीआई टीम ने सबसे पहले अस्पताल के डायरेक्टर के दफ्तर में दबिश दी. यहां 4 से 5 घंटे तक दस्तावेजों की पड़ताल की गई. इस दौरान वहां मौजूद मरीजों के परिजनों को प्रशासनिक बिल्डिंग से दूर रहने के लिए कहा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

डायरेक्टर से पूछताछ

सीबीआई टीम ने डायरेक्टर से पूछताछ की. यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही गैस पीड़ितों के लिए हितों के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों ने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि अस्पताल और रिसर्च सेंटर तो बनकर तैयार हो गया था लेकिन यहां पर अभी भी लोगों को अच्छी चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं. हालांकि उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कुछ सुधार किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details