राजस्थान

rajasthan

जयपुर में सट्टोरी ने दर्ज कराया ठगी का केस, लगाए ये गंभीर आरोप - Bookie Lodged A Case Of Cheating

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 4:04 PM IST

बीते 6 अप्रैल को RR Vs RCB मैच के दौरान पुलिस ने दो सट्टोरियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक सट्टोरी ने अब ज्योति नगर थाने में एक युवक पर क्रिकेट प्रबंधन कमेटी के साथ धोखाधड़ी करने और उसे कॉम्प्लिमेंटरी हॉस्पिटैलिटी वाले पास बेचने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

BOOKIE LODGED A CASE OF CHEATING
टोरिया ने थाने में दर्ज कराया ठगी का मामला

जयपुर. जयपुर. राजधानी में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच क्रिकेट मैच के दौरान एसएमएस स्टेडियम में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेलने के मामले में ज्योति नगर थाना पुलिस ने दो आरोपी महेंद्र सिंह जाखड़ और विक्रम चौधरी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब सट्टोरी महेंद्र ने ज्योति नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही उसने आरोप लगाया है कि 75,000 में तीन कॉम्प्लिमेंटरी हॉस्पिटैलिटी वाले पास बेचे गए थे. इसके अलावा उसने क्रिकेट प्रबंधन कमेटी के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, नरेंद्र सिंह नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ज्योति नगर थाने के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि सीकर निवासी महेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 6 अप्रैल, 2024 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया था. वो अपने दोस्त विक्रम चौधरी और विजयपाल के साथ मैच देखना चाहता था. उसने मैच के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदने की कोशिश की, लेकिन उसे टिकट नहीं मिला. फिर जानकारी में आया कि सीकर निवासी नरेंद्र सिंह टिकट की व्यवस्था करवा देगा. 6 अप्रैल को नरेंद्र सिंह ने उन्हें तीन टिकट दिए. ऐसे में उसने तीनों टिकट खरीद लिए. उसके कहे अनुसार 50,000 रुपए दे दिए और 25000 रुपए बकाया रह गए थे. टिकट लेकर मैच देखने पहुंचे. इस दौरान सट्टा लगाते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिर जानकारी में आया कि नरेंद्र ने जो तीन टिकट दिए थे, वो अजमेर रूफटॉप सिटिंग में कॉम्प्लिमेंटरी हॉस्पिटैलिटी वाले पास थे. कॉम्प्लिमेंटरी पास बेचना अपराध है. नरेंद्र ने धोखे में रखकर उन्हें ये पास बेचा था, जो क्रिकेट प्रबंधन कमेटी के साथ धोखाधड़ी है. वहीं, कॉम्प्लिमेंटरी हॉस्पिटैलिटी वाली पास बेचने में कोई बड़ी गैंग सक्रिय है. नरेंद्र उस गैंग का हिस्सा है. नरेंद्र और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके गैंग का पर्दाफाश किया जाए.

इसे भी पढ़ें :RCB vs RR मैच के लिए फैंस का दिखा क्रेज, टिकट पाने के लिए फर्श पर सोकर बिताई रात - Crazy Fans For Ticket

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की थी. सवाई मानसिंह स्टेडियम में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान पुलिस ने ग्राउंड के बीच से दो सट्टोरियों को पकड़ा था. दोनों आरोपी ग्राउंड में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे. दोनों सट्टोरियों को ज्योति नगर थाने लाकर गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही उनसे पूछताछ की गई. उसके बाद आरोपी महेंद्र सिंह ने रविवार को ठगी का मामला दर्ज करवाया. ज्योति नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details