राजस्थान

rajasthan

बारां में नेशनल हाईवे 27 पर पलटी कार, थानाधिकारी गंभीर रूप से घायल, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में कराया भर्ती

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 3:16 PM IST

बारां के अंता में नेशनल हाईवे 27 पर कार पलट गई. हादसे में सब इंस्पेक्टर और कवाई थानाधिकारी छाजू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

नेशनल हाईवे 27 पर पलटी कार
नेशनल हाईवे 27 पर पलटी कार

अंता (बारां).नेशनल हाईवे 27 पर एक कार के पलटने से सब इंस्पेक्टर और जिले के कवाई थानाधिकारी छाजू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में जख्मी पुलिसकर्मी को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका उपचार फिलहाल जारी है. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

सूचना मिलने पर अंता पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से छाजू सिंह को बाहर निकल गया और उन्हें पहले अंता ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. कोटा एमबीएस अस्पताल से भी उनके परिजन निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाना चाह रहे थे. कोटा एमबीएस अस्पताल से भी उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें: धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, मरीज महिला की मौत, पति समेत बेटी और दामाद घायल

कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी घटना की जानकारी मिलने के बाद एमबीएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से छाजू सिंह के इलजा के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी ली. छाजू सिंह कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके के निवासी है. वे आज कोटा से बारां के लिए निकले थे. हादसा अंता बायपास पर हुआ है. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड काफी तेज थी जिसकी वजह से ये वाकया सामने आया है. कार की टक्कर की वजह से दो-तीन पेड़ भी धाराशायी हो गए. इसके अलावा हाईवे के किनारे पर लगे सीमेंट की कुछ मुड़ियां भी नीचे टूट कर गिर गई. कार सड़क से नीचे उतरकर खड्डे में जा गिरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details