राजस्थान

rajasthan

कार-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे - 2 bike riders died in accident

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 6:19 PM IST

सिरोही जिले के आबूरोड-रेवदर मार्ग पर शनिवार को कार और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.

2 bike riders died in the accident
कार और बाइक की टक्कर में दो मरे

सिरोही. जिले में आबूरोड-रेवदर मार्ग पर न्यू टाउन कॉलोनी और तलवार नाका के बीच शनिवार को कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दो युवाओं की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक आबूरोड के समीप निचली फली (झामर) के निवासी हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आबूरोड सदर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतकों के शव आबूरोड सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए. उधर, सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मोर्चरी पहुंचे.

तेज टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे:आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कार आबूरोड से रेवदर की तरफ जा रही थी. जबकि बाइक सवार निचली फली (झामर) निवासी दिनेश पुत्र पीथाराम गरासिया व पप्पू पुत्र लालाराम गरासिया आबूरोड की ओर आ रहे थे. इस दौरान तलवार नाका और न्यू टाउन कॉलोनी के बीच कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए.

पढ़ें:कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौत

बाइक पर सवार झामर निवासी दिनेश व पिथाराम गरासिया उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे. वे सड़क पर गिरने से लहूलुहान हो गए. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव मोर्चरी पहुंचाकर मोर्चरी में रखवाए. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details