उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्रुखाबाद में कोरोबारी की पत्नी की लाश कमरे में मिली, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:07 PM IST

फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में एक हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से मिली है. महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Woman dead body found in room
कमरे में मिली महिला की लाश

फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरी में हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में कमरे में मिला. पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस हत्या या सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

कमरे में मिला महिला का शव:प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फतेहगढ़ इलाके के आशीष यादव की भूसा मंडी इलाके में एक हार्डवेयर की दुकान है. आशीष यादव की करीब तीन साल पहले 26 वर्षीय पूजा यादव से विवाह हुआ था. पूजा का संदिग्ध हालत में घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में शव मिला है. जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर सिटी सीओ प्रदीप कुमार, सिविल लाइन कोतवाल चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह के साथ ही फिल्ड यूनिट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की आशंका:सीओ प्रदीप सिंह ने बताया की आशीष यादव की 26 साल की पत्नी पूजा यादव ने आत्महत्या कर ली है. घर में कुछ विवाद होने की आशंका है. फतेहगढ़ कोतवाल और सिविल लाइन चौकी इंचार्ज सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुटी है. मृतक महिला का आशीष यादव के साथ करीब 3 साल पहले शादी हुआ था. जिससे उसको एक डेढ़ साल की बेटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक महिला के मायके वालों को सूचना दे दी गई है. तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : DJ पर नाचते-नाचते गिरा 15 साल का दूल्हे का भाई, मौत; हे राम! ये भी कोई उम्र है हार्टअटैक की


ABOUT THE AUTHOR

...view details