उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खोया जनाधार जुटाने की जुगत में मायावती लगातार बदल रहीं प्रत्याशी, जौनपुर सीट पर भी संकट - BSP Strategy in Lok Sabha Elections

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश में अपना खोया जनाधार पाने की जुगत में बसपा अध्यक्ष (BSP Strategy in Lok Sabha Elections) प्रत्याशी बदल रही हैं. इसी रणनीति के तहत अब तक 64 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद 7 उम्मीदवारों को बदला जा चुका है.

म

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी ने 64 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. हालांकि इन 64 सीटों में आधा दर्जन से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जिन पर मायावती ने अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं. प्रत्याशी बदलने के पीछे अलग-अलग तर्क दिए गए हैं. अब तक सात लोकसभा सीटों के उम्मीदवार बदलने के बाद अभी एक अन्य हाई प्रोफाइल सीट का प्रत्याशी बदलने के कयास लग रहे हैं.

बता दें, बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में फूंक-फूंककर कदम रख रही है. पार्टी को जब भी लगता है कि उससे कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो जाती है. अभी तक उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से पार्टी की तरफ से 64 सीट पर प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. इन्हीं 64 सीटों में अब तक 7 सीटों पर उम्मीदवार बदले जा चुके हैं.

इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी उम्मीदवार शामिल है. बनारस से पहले बसपा ने अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनके कई बयान पार्टी को नागवार गुजरे, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें मैदान से हटा दिया. इसके बाद अब सैयद नेयाज अली को प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसके अलावा फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी बदला गया. सत्येंद्र जैन सोली के बाद चौधरी बशीर को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

मैनपुरी में डिंपल यादव के सामने मायावती ने गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर शिवप्रसाद यादव को उतारा है. इसी तरह मथुरा में पहले उपमन्यु शाक्य को उतारा गया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया और सुरेश सिंह को उम्मीदवार बना दिया गया. कन्नौज लोकसभा सीट पर पहले बसपा ने अकील अहमद पट्टा को टिकट दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही पार्टी की तरफ से टिकट बदल दिया गया.

पार्टी ने अकील अहमद की जगह इमरान बिन जफर को प्रत्याशी घोषित किया है. अकील अहमद की अखिलेश यादव से नजदीकियों की बात सामने आई थी. गाजियाबाद से भी बहुजन समाज पार्टी अपना उम्मीदवार बदल चुकी है. पहले इस सीट पर अंशय कालरा को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन बाद में नंदकिशोर पुंडीर को टिकट दे दिया गया. हालांकि अंशय कालरा का टिकट काटकर उन्हें खीरी से प्रत्याशी बना दिया गया.

झांसी लोकसभा सीट पर भी बहुजन समाज पार्टी को अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा है. हालांकि अभी इस सीट पर कैंडिडेट का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन पहले इस सीट पर घोषित प्रत्याशी को हटा दिया गया है. वोटों की संख्या को देखते हुए पार्टी ने यहां पर राकेश कुशवाहा बरुआ को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में इनका टिकट कट गया.

इस सीट पर भी बदला जा सकता है प्रत्याशी:सात सीटों पर प्रत्याशी बदलने के बाद अभी एक और सीट पर प्रत्याशी के बदले जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है. बहुजन समाज पार्टी के सूत्रों की मानें तो जौनपुर से माफिया धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट देने के बाद लगातार मायावती पर टिकट बदलने का दबाव है.

ऐसे में सूत्र बताते हैं कि श्रीकला को कुछ भी बोलने के लिए पार्टी की तरफ से मना भी किया गया है. ऐसे में तेजी से ये कयास लग रहे हैं कि बीएसपी जौनपुर से श्रीकला को हटाकर कोई दूसरा प्रत्याशी दे सकती है.
यह भी पढ़ें : मायावती को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने भेंट किया सोने का मुकुट, पुलिस जब्त कर चुकी है करोड़ों की संपत्ति, फिलहाल जमानत पर हैं बाहर - Yakub Qureshi Gifted Gold Crown

यह भी पढ़ें : राजनीति में बुलंदी के लिए पार्टियों ने लिया सितारों का सहारा, पर बसपा ने रखा किनारा - BSP Strategy

ABOUT THE AUTHOR

...view details