झारखंड

jharkhand

सिमडेगा में धारदार हथियार से काटकर महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder Of Woman In Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 2:12 PM IST

Murder in Simdega.सिमडेगा में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2024/jh-sim-01-woman-murdered-after-entering-home-vis-jh10018_05042024120603_0504f_1712298963_760.jpg
Murder Of Woman In Simdega

सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सियादोहर गांव में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला की धारदार हथियार वार कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना गुरुवार देर रात की है. मृत महिला की पहचान किरण कुल्लू के के रूप में की गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. इसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरान मामले की जानकारी ठेठईटांगर थाना पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

आपसी विवाद में हत्या की आशंका

पुलिस ने मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की है. हालांकि हत्या के पीछे के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी विवाद में महिला की हत्या हुई है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. वहीं महिला की हत्या के बाद ग्रामीण हैरान हैं. ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि आखिर महिला से किसकी रंजिश दी कि इस तरह की हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

एफएसएल टीम जुटा रही है सबूत

वहीं पुलिस हत्या के अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम की भी सहायता ले रही है. अपराधियों के फिंगर प्रिंट और अन्य तरह के सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. वहीं इस मामले में एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Murder In Simdega: प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर ने कर दी अपने होने वाले शौहर की हत्या, 10 दिन बाद थी दोनों की शादी

Simdega Double Murder: दो सगे भाइयों के मर्डर से दहला सिगडेगा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पारा शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Para Teacher Murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details