राजस्थान

rajasthan

पुष्कर में ब्रिटिश सैलानी की मौत, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती - British Tourist Dies

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 6:45 PM IST

British Tourist Dies In Pushkar, राजस्थान के पुष्कर में एक ब्रिटिश सैलानी की सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सैलानी की शिनाख्त फिलिप जॉन के रूप में हुई है, जो 15 अप्रैल को इंग्लैंड से दिल्ली आया था और वहां से घूमने के लिए पुष्कर पहुंचा था.

British Tourist Dies In Pushkar
British Tourist Dies In Pushkar

पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव

अजमेर.तीर्थ नगरी पुष्कर में एक विदेशी सैलानी की मौत हो गई. मृतक सैलानी इंग्लैंड का निवासी था. ऐसे में पुष्कर पुलिस ने सोमवार को दूतावास को इसकी सूचना दी. इसके बाद सैलानी की मौत की खबर उसके परिजनों को दी गई. फिलहाल विदेशी सैलानी के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि 61 वर्षीय विदेशी सैलानी बीते 15 अप्रैल को इंग्लैंड से दिल्ली आया था. दिल्ली से वो घूमने के लिए पुष्कर आया था, जहां 26 अप्रैल को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. इस पर उसे पुष्कर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, जेएलएन में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि विदेशी सैलानी की शिनाख्त इंग्लैंड निवासी फिलिप जॉन के रूप में हुई है. जॉन पुष्कर के पचकुंडा होटल में ठहरा था. वहीं, 26 अप्रैल को उसकी एकदम से तबीयत बिगड़ गई थी. उन्होंने आगे बताया कि फिलिप की मौत की सूचना दूतावास को दे दी गई है. वहीं, दूतावास की ओर से उसके परिजनों को खबर दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें -विदेशी युवती के साथ जयपुर में छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार, शिनाख्त के बाद होगी आगे की कार्रवाई

वहीं, फिलिप के साथ आए उनके साथी को फिलहाल इसकी सूचना नहीं है, क्योंकि वो कहीं घूमने गए हैं. उनके लौटने के बाद ही आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि फिलिप पहले से ही बीमारी थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. साथ ही खांसी की भी शिकायत थी. उन्होंने कहा कि अब परिजन के आने के बाद ही पता चलेगा कि वो फिलिप के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं या फिर बिना पोस्टमार्टम के शव को ले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details