दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस और 'आप' के बीच सीट शेयरिंग पर सांसद मनोज तिवारी का तंज, कहा- चोर चोर मौसेरे भाई

Manoj Tiwari Criticizes AAP-Congress: दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग पर सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने सीएम केजरीवाल को कई मुद्दों पर घेरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 2:12 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में लोकसभा की सीटों पर आप-कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक एलान हो चुका है. जहां आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएगी. इस ऐलान के बाद राजनीति शुरू हो गई है. इसपर उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि, 'आपने 'चोर चोर मौसेरे भाई' की कहावत तो सुनी होगी, यह बिल्कुल वैसा ही है. जैसा दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हो रहा है.'

उन्होंने कहा कि, 'आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घोर निराशा में हैं. अरविंद केजरीवाल जिनको बोलते थे जेल भेजना है, अब उन्हीं के चरणों में लेट गए हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की निराशा शब्दों में नहीं बताई जा सकती. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हताश हैं. पहले जो 'आप' नेता कांग्रेस को गाली देते थे, आज वही केजरीवाल और राहुल गांधी जी के साथ खड़े हैं. इनका चरित्र समझ में आ रहा है. यह लोग अपने ठाट बाट में रहने के आदि हो गए हैं.'

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: 'आप' और कांग्रेस के बीच 5 राज्यों में सीट बंटवारे का ऐलान, देखें किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव

उन्होंने आगे कहा, 'सीएम केजरीवाल ने जनता के पैसे से शीशमहल राजमहल बनवाया, जेड सिक्योरिटी लेकर सुपर वीवीआईपी की तरह जिंदगी काट रहे हैं, लेकिन जनता की समस्याओं से उनको कोई मतलब नहीं है. कुछ नेताओं के जुड़ने से जनता जुड़ा करती है. जनता के दिल में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम ने जो कहा है वह किया है, जनता नरेंद्र मोदी के साथ है.'

यह भी पढ़ें-लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल ?, जानें इनसाइड स्टोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details