बिहार

bihar

'NDA में आने के बाद नीतीश कुमार को सुकून', भाजपा सांसद का दावा, राहुल गांधी को लेकर कही बड़ी बात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:55 PM IST

Nitish Kumar Happy: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद भाजपा सांसद ने बड़ा दावा किया है. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में आने के बाद अब सुकून महसूस कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

भोजपुरः बीजेपी के कद्दावर नेता सह महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आरा के सर्किट हाउस पहूंचे. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देश और राज्य के कई मुद्दों पर बीजेपी के तरफ से बातों को रखा. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वे अब सुकून महसूस कर रहे हैं. इससे पहले वे परेशान रहते थे. इस दौरान उन्होंने जीतन राम मांझी को लेकर भी कहा कि भाजपा उनको सम्मान देती है.

"एनडीए के किसी दल के साथ कोई समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बोल रहे है कि एनडीए सरकार में आने से उनको सुकून मिला है. महागठबंधन सरकार में हत्या, लूट जैसे अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी. जनता का भरोसा उठने लगा था, लेकिन अब एनडीए सरकार आने से सब ठीक होने लगा है."-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा सांसद

'जीतन राम मांझी से कोई समस्या नहीं': मंत्री पद को लेकर जीतन राम मांझी के बयान पर कहा कि "जीतनराम मांझी जी वरिष्ठ नेता है. हम सब उनका सम्मान करते हैं. उनके साथ कोई समस्या है तो प्रदेश नेतृत्व या केंद्रीय नेतृत्व बात कर उसका समाधान निकाल लेगा. उनके साथ या एनडीए के किसी दल के साथ कोई समस्या नहीं है."

'परिवार जोड़ो यात्रा': राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि "राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि परिवार जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. पिकनिक मनाने निकले है. अगर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले होते तो उनके साथ देश के सभी नेता साथ रहते. ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, नीतीश कौन उनके साथ हैं. सिर्फ परिवार को सुरक्षित रखने की यात्रा पर निकले हैं."

बजट को सराहाः इसके अलावे महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह ने बजट को लेकर कहा कि नारी शक्ति, युवा शक्ति को ध्यान में रख कर बजट लाया गया है. बीजेपी सबको साथ ले कर चलने वाली पार्टी है. राष्ट्रहित की सिर्फ बात करती है. इसलिए हर तरह के वर्गों का ख्याल रखा गया है. युवाओं के लिए हर साल नौकरी का प्रबंध किया गया है.

यह भी पढ़ेंः'भारत रत्न के हकदार थे लालकृष्ण आडवाणी', ललन सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Last Updated : Feb 3, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details