उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा, बसपा और कांग्रेस ऐरे गैरे नत्थू खैरे, भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की विपक्ष दलों पर टिप्पणी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 10:02 PM IST

BJP Candidate List: आंवला लोकसभा सीट से धर्मेंद्र कश्यप वर्ष 2002 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वर्ष 2007 में सपा के टिकट पर विधायक बने. वर्ष 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़े मगर भाजपा की मेनका गांधी ने उन्हें हरा दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद मीडिया से बात करते सांसद धर्मेंद्र कश्यप.

बदायूं: आंवला लोकसभा सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है. इसके बाद धर्मेंद्र कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा की पिछली बार सपा बसपा कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े थे, तब कुछ नहीं कर पाए. इस बार क्या करेंगे.

आंवला लोकसभा सीट से धर्मेंद्र कश्यप वर्ष 2002 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वर्ष 2007 में सपा के टिकट पर विधायक बने. वर्ष 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़े मगर भाजपा की मेनका गांधी ने उन्हें हरा दिया था.

वर्ष 2013 में धर्मेंद्र कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए. भाजपा ने उन्हें वर्ष 2014 में टिकट दिया और वह जीत गए. वर्ष 2019 में उन्होंने फिर जीत हासिल की. अब भाजपा ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताते हुए 2024 में उनको आंवला लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

बरेली जनपद की तीन विधानसभा सीट बिथरी चैनपुर, आंवला, फरीदपुर आंवला लोकसभा क्षेत्र में आती हैं. दो विधानसभा क्षेत्र बदायूं का दातागंज और शेखूपुर भी आंवला लोकसभा क्षेत्र में आता है.

भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मीडिया से बात की. कहा, आंवला की जनता के आशीर्वाद से इस बार भी जीत दर्ज करके विकास को और बढ़ाने का काम करेंगे. इस बार 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेंगे.

शीर्ष नेतृत्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मैं हृदय से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा. हम कार्यकर्ताओं के बल पर हमेशा चाहे रात के 2:00 बजे हो जनता के लिए तत्पर और तैयार रहे हैं.

मैंने अपना काम पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया है. क्षेत्र के विकास के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का काम किया है. इस आधार पर मेरा भरोसा है कि आंवला की जनता तीसरी बार 3 लाख से ज्यादा वोट देकर हमें जिताएगी.

ये भी पढ़ेंः BJP की पहली लिस्ट; यूपी में 51 उम्मीदवार उतारे: मोदी वाराणसी, हेमा मालिनी मथुरा, स्मृति ईरानी अमेठी से लड़ेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details