National

पीएम मोदी के मंच से बंशीधर भगत ने सुनाई 'बिल्ली के बच्चों की कहानी', जमकर लगे ठहाके - Story of Banshidhar Bhagat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 9:50 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 9:58 PM IST

Story of Banshidhar Bhagat अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा विधायक बंशीधर भगत फिर सुर्खियों में हैं. बंशीधर भगत ने पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली के मंच से जनता को बिल्ली के बच्चों की कहानी सुनाई. इस दौरान लोगों ने खूब ठहाके लगाए.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने सुनाई 'बिल्ली के बच्चों की कहानी'

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के माध्यम से शंखनाद किया. इस मौके पर कई विधायक के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के लिए मंच सजा हुआ था. बंशीधर भगत मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान बंशीधर भगत ने जनता को बिल्ली की बच्चों की कहानी सुना डाली.

विधायक बंशीधर भगत ने कहा, 'मैं आप लोगों को एक कहानी सुनाने जा रहा हूं. जहां एक बुढ़िया थी और उस बुढ़िया के घर बिल्ली ने बच्चों ने जन्म दिया. इस दौरान बिल्ली के बच्चों ने जन्म लेते ही कहा कि कांग्रेस आएगी-कांग्रेस आएगी. इसके बाद कांग्रेस के कुछ नेता भौचक्के हो गए और बुढ़िया के घर पहुंचे. बुढ़िया के घर पर कांग्रेस नेताओं ने पहुंचकर बिल्ली के बच्चों को देखने की बात कही'.

'जब कांग्रेस के नेता बिल्ली के बच्चों को देखने पहुंचे तो बिल्ली के बच्चे आंखें खोल कर कहने लगे कि बीजेपी आएगी-बीजेपी आएगी. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने बुढ़िया से कहा कि बिल्ली के बच्चे तो पहले कह रहे थे कि कांग्रेस आएगी-कांग्रेस आएगी. जिस पर बुढ़िया ने बोला कि पहले आपने ठीक सुना. पहले बिल्ली के बच्चों की आंखें बंद थी. लेकिन अब बिल्ली के बच्चों ने आंखें खुल गई है'.

इसके बाद बंशीधर भगत ने कहा कि पहले लोगों की आंखें बंद थी. लेकिन अब लोगों की आंखें खुल गई है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की गाथा गा रहे हैं. ऐसे में आप भी समझिए कि अगर बिल्ली के बच्चे समझ सकते हैं कि हमने क्या किया है, हम तो मनुष्य होकर समझ सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए कितना अभूतपूर्व काम किया है. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं मंच से और भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन मंत्री रेखा आर्य जी ने मेरी जान खा रखी हैं. इसके बाद मंच पर बैठे भाजपा नेताओं के साथ ही रैली में जुड़ी भीड़ की हंसी फूट पड़ी.

गौर है कि बंशीधर भगत पूर्व में अपने बयानों से हमेशा से चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में बंशीधर भगत मंच से कहानी सुना कर चर्चा में आए हैं. बंशीधर भगत के संबोधन के दौरान लोगों ने जमकर ठहाके भी लगाए.

ये भी पढ़ेंपीएम मोदी बोले- '370' और राम मंदिर के नाम पर डरा रखा था, लेकिन दीपक जले कोई आग नहीं लगी

ये भी पढ़ें'विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ', BJP के 'दशरथ' बंशीधर भगत के विवादित बोल

Last Updated : Apr 2, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details