हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम के 15-15 करोड़ लेने वाले बयान पर मचा बवाल, भाजपा नेता ने एसपी को पत्र लिखकर की एफआईआर दर्ज करने की मांग - Sudhir Sharma on CM Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 2:22 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा बागी विधायकों पर 15-15 करोड़ लेकर बीजेपी में शामिल होने वाले बयान पर बवाल हो गया है. भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहत्री से सीएम के ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

SUDHIR SHARMA ON CM SUKHU
बीजेपी नेता सुधीर शर्मा मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाते हुए

बीजेपी नेता सुधीर शर्मा मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाते हुए

धर्मशाला: कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा, वर्तमान में बीजेपी की टिकट पर धर्मशाला उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 15 करोड़ वाले बयान पर मानहानि का नोटिस भेजा. साथ ही जनता को गुमराह करने एवं अन्य मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग कांगड़ा एसपी से की है. सुधीर शर्मा ने इस बाबत एसपी शालिनी अग्निहोत्री को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक मानहानि एवं जनता को गुमराह करने की प्राथमिकी की मांग की है.

मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठा बयान दिया
सुधीर शर्मा ने कहा कि वह पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक रहे हैं. वर्तमान में भाजपा की टिकट पर धर्मशाला उपचुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बीते चार अप्रैल को ऊना जिले के कुटलैहड़ क्षेत्र में अपने सार्वजनिक संबोधन में कथित तौर पर झूठा बयान दिया. उन्होंने ये बयान अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दिया. साथ ही उन्होंने जनता को गुमराह भी किया.

15-15 करोड़ रुपये लेने के आरोप सरासर गलत
सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान हाल ही में भाजपा में शामिल हुए छह विधायकों के ऊपर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ लेने के आरोप लगाए थे, जो सरासर आधारहीन और गलत है. उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि मुख्यमंत्री द्वारा कुटलैहड़ की यात्रा के लिए सार्वजनिक धन का उपयोग किया गया. उन्होंने इस मामले की गंभीरता और प्रभाव को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग एसपी कांगड़ा से की है.

मुख्यमंत्री को पांच करोड़ के मानहानि का नोटिस
गौरतलब है कि भाजपा में शामिल हुए धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने इससे पूर्व पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पांच करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है. पांच पेज की नोटिस सुधीर शर्मा के वकील की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा गया है. नोटिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने भाषणों में बार-बार सुधीर शर्मा पर कीचड़ उछाला है. कई अपमानजनक टिप्पणियां की हैं, जिससे उनकी मानहानि हुई है.

"उन्हें सुधीर शर्मा की ओर से एक मेल के माध्यम से शिकायत मिली है जिसे वह देख रही हैं."
शालिनी अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा

ये भी पढ़ें:"हार के डर से बौखलाहट में सीएम सुक्खू, इसलिए कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी" - Rajinder Rana Targets CM Sukhu

ABOUT THE AUTHOR

...view details