उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान का मामला; भाजपा नेता संगीत सोम बोले- बाबर की औलादों को सबक सिखाएगा क्षत्रिय समाज - Mainpuri Lok Sabha seat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 5:00 PM IST

एक दिन पहले मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो के बाद करहल चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर झंडा लगाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे महाराणा प्रताप का अपमान बताया था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

भाजपा नेता संगीत सोम. (VIDEO CREDIT Sangeetsom facebook account)

मेरठ :एक दिन पहले मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो के बाद करहल चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर झंडा लगाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे महाराणा प्रताप का अपमान बताया था. उनकी सपा कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई थी. अब इस पर भाजपा नेता संगीत सोम ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर गुस्से का इजहार किया है.

फेसबुक पर वीडियो डाल संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से बाबर की औलादों, अखिलेश यादव के समर्थकों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जूतों समेत एकत्रित होकर अपमान किया है, उसके बाद दावे के साथ कह सकते हैं कि वे ऐसा करके पाकिस्तान में बैठे अपने आंकाओं को खुश करना चाहते हैं. संगीत सोम ने कहा है कि महाराणा प्रताप जैसे योद्धा ने देश के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया, घास की रोटी खाकर भी मुगलों के सामने नहीं झुके. जबकि आज मुगलों की औलाद अपमानित करने का काम कर रही है. संगीत सोम ने कहा कि इन बाबर की औलादों को कल होने वाले चुनाव और बाकी के चरणों में क्षत्रिय समाज और सनातनी समाज सबक सिखाएगा.

बता दें कि भाजपा के नेता पूर्व विधायक संगीत सोम 2022 में विधानसभा का चुनाव अपने क्षेत्र सरधना से हार गए थे. उसके बाद पहले चरण में हुए लोकसभा चुनाव में भी वह बीजेपी के मुजफ्फरनगर के प्रत्याशी से नाराज बताए जा रहे थे. संगीत सोम के क्षेत्र में क्षत्रिय समाज द्वारा महापंचायत भी बुलाई गई थी, तब उपस्थित लोगों को लोटे में नमक लेकर बीजेपी के विरोध में मतदान की अपील की गई थी. फिलहाल मैनपुरी में महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल पर हंगामे का मामला सपा के गले की फांस बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सपाइयों के उपद्रव से भड़की भाजपा, कहा- राष्ट्रनायक का किया अपमान - Mainpuri News

ABOUT THE AUTHOR

...view details