बिहार

bihar

'संस्कार खो दिया है', सम्राट चौधरी के लिए रोहिणी आचार्य के आपत्तिजनक बयान पर भड़के चाचा रामकृपाल - Rohini Acharya Statement

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 1:49 PM IST

Ram Kripal Yadav : लालू प्रसाद की बेटी और सारण लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने रोहिणी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने संस्कार खो दिया है.

रोहिणी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- रामकृपाल
रोहिणी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- रामकृपाल

रोहिणी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- रामकृपाल

पटनाःबीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के खिलाफ रोहिणी आचार्य के आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण बताया है. रामकृपाल ने कहा कि इस तरह के बयान को किसी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से तीसरी बार जीतने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र सीट पर उनके लिए कोई चुनौती नहीं है.

'सियासत में गिरती जा रही है मर्यादा':सारण सीट से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के आपत्तिजनक बयान पर रामकृपाल यादव ने कहा कि " राजनीति में भाषा की मर्यादा दिन पर दिन गिरती जा रही है. जिस तरह से रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के खिलाफ बेहद ही निजी और पारिवारिक बयान दिया है वो कहीं से ठीक नहीं है. बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं."

'पाटलिपुत्र सीट पर कोई चुनौती नहीं':पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट के रूप में लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे रामकृपाल यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर कोई चुनौती नहीं है. तीसरी बार भी पाटलिपुत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और वे भारी मतों से जीतकर पीएम मोदी जी का हाथ मजबूत करेंगे."

'किसी के कैंप करने का कोई असर नहीं': लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पाटलिपुत्र में कैप करने की बात पर रामकृपाल यादव ने कहा कि " ये कोई नई बात थोड़े ही है. 2014 और 2019 में भी कई लोगों ने कैंप किया था लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास के काम के साथ-साथ इस क्षेत्र की जनता से मेरा सीधा जुड़ाव मेरे विरोधियों पर भारी पड़ेगा. रामकृपाल पाटलिपुत्र के घर-घर का बेटा है और इस बार भी जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा."

रोहिणी ने दिया था सम्राट पर आपत्तिजनक बयानः बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी को लालू प्लस टेन की पार्टी बताया था जिस पर पलटवार करते हुए रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया था. रोहिणी ने कहा था कि"वो (सम्राट चौधरी) किसके बेटे हैं? हमको तो पता ही नहीं है कि उनकी माता जी कौन हैं, पिता जी कौन हैं? उनके बेटा बेटी हैं कि नहीं हैं कि सब पड़ोसिए के हैं?"

सम्राट चौधरी ने साधा था आरजेडी पर निशानाः इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चिराग पासवान को गाली देनेवाले मामले को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा था. सम्राट चौधरी ने कहा कि"सार्वजनिक मंच से दलित के नेता को गाली देना कहां तक उचित है. इस पर राजद के लोग कोई जवाब नहीं देते हैं. राष्ट्रीय जनता दल कैसी पार्टी है आप समझ लीजिए लालू प्लस टेन लालटेन होता है और राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ और सिर्फ लालू प्लस 10 की पार्टी है."

ये भी पढ़ेंः'लालू+10' वाले सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी आचार्य का विवादित बयान, बोलीं- उनके बेटा-बेटी हैं कि सब पड़ोसिए..? - Rohini Acharya

ये भी पढ़ेंः'बेटे-बेटियों और उनके धन को बचाने के लिए एकजुट हुआ इंडी गठबंधन', रामकृपाल यादव ने किया जीत की हैट्रिक का दावा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details