राजस्थान

rajasthan

अजमेर में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, हर लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार से अधिक मतों से जीत का रखा लक्ष्य

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 6:35 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को तहत अजमेर में कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान क्लस्टर प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहे. क्लस्टर प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें 400 के पार होगी.

अजमेर में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
अजमेर में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

अजमेर में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

अजमेर. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. संगठन ने क्लस्टर योजना के तहत अजमेर के भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कार्यालय का उद्घाटन किया. क्लस्टर प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की कार्य योजना तैयार की. मेहता ने दावा किया कि इस बार लोक सभा चुनाव में भाजपा की सीटें 400 के पार होंगी.

50 हजार मतों से जीतने का लक्ष्य :अजमेर लोकसभा क्षेत्र की क्लस्टर बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में क्लस्टर प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता ने लोकसभा चुनाव की तैयारी और कार्य योजना को लेकर चर्चा की. संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के अनुसार प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव समिति बनाई जा रही है. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 50 हजार मतों से जीतने का लक्ष्य रखा गया है. क्लस्टर प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता ने बताया कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में इस बार 400 से पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, उसके मुताबिक ही कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में एक शक्ति के रूप में उभरा है. मोदी चाहते हैं कि प्रत्येक बीजेपी का कार्यकर्ता इसमें अपनी भूमिका निभाए.

इसे भी पढ़ें-महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है :जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के साथ ही चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कस्बों, गांव, ढाणी में जाकर मोदी सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अल्प समय में जो ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं उन्हें भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. बैठक में लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना भी बनी है. बैठक में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ईआरसीपी और बीसलपुर परियोजना को लेकर भी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. रावत ने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने पर केवल पेयजल की समस्या दूर नहीं होगी, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details