उत्तराखंड

uttarakhand

बीजेपी की गांव चलो अभियान कार्यशाला में पहुंचे सीएम धामी, 24 घंटे विलेज में रुकेंगे पार्टी नेता

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 5:02 PM IST

BJP Gaon Chalo campaign, CM Dhami in Gaon Chalo campaign हरिद्वार में आज बीजेपी ने गांव चलो अभियान कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें सीएम धामी ने शिरकत की. सीएम धामी ने बताया इस अभियान के तहत बीजेपी नेता गांवों में 24 घंटे प्रवास करेंगे. साथ ही वे जनता को केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

Etv Bharat
हरिद्वार में बीजेपी का गांव चलो अभियान कार्यशाला

गांव चलो अभियान कार्यशाला में पहुंचे सीएम धामी

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार में सीएम धामी सबसे पहले भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ सीएम धामी ने गांव चलो अभियान कार्यशाला में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा गांव चलो अभियान में भाजपा नेता गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.

सीएम धामी ने कहा गांव चलो अभियान के तहत भाजपा नेता जनता से जनता के द्वार जाकर मिलेंगे. साथ ही उनसे जनसंपर्क कर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. सीएम धामी ने कहा इस अभियान के तहत भाजपा नेता गांव में 24 घंटे प्रवास करेंगे. सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 9 वर्षों में किए गए ऐतिहासिक कार्य और फैसलों की जानकारी ग्रामीणों से साझा करेंगे.

पढे़ं-उत्तराखंड में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे, फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल, यहां पढ़ें भाषण के KEY POINTS

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र की योजनाओं के साथ-साथ आम जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा हमारा विशेष फोकस 2024 लोकसभा चुनाव पर है. जिसमें हम इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि बूथ स्तर पर से ही भाजपा मजबूत हो. उन्होंने कहा आज के समय में भारतीय जनता पार्टी से हर कोई जुड़ना चाहता है. ऐसे में हमारा प्लान बूथ स्तर पर 80% तक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का है.

पढे़ं-'मोदी खुद को समझते हैं विष्णु का अवतार', मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर किया वार, बीजेपी को भी जमकर घेरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे पर महेंद्र भट्ट ने तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उत्तराखंड के बूथों की संख्या भी नहीं पता है. जनसभा में एकत्र हुई भीड़ को महेंद्र भट्ट ने किराए पर लाई हुई भीड़ बताया. उन्होंने कहा यदि मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री मोदी में विष्णु के 11 वां अवतार देखते हैं तो अच्छी बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को महादेव तो अब इनको विष्णु के अवतार लगने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details