दिल्ली

delhi

केजरीवाल पर भड़की बीजेपी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने किया एक के बाद एक हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 5:26 PM IST

BJP enraged by Kejriwal statement on CAA: नागरिकता संशोधन विधेयक पर सीएम केजरीवाल के बयान पर दिल्ली बीजेपी बुरी तरह भड़की हुई है. एक के बाद एक बीजेपी नेता सीएम पर बयानों की बौछार कर रहे हैं. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को हताशा का शिकार बताते हुए उनके आपा खोने की बात कही है.

सीएए पर केजरीवाल के बयान से भड़की बीजेपी
सीएए पर केजरीवाल के बयान से भड़की बीजेपी

सीएए पर केजरीवाल के बयान से भड़की बीजेपी

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरुवार को दिए बयान के बाद बीजेपी हमलावर है. सीएम ने अपने आवास के बाहर हिंदू शरणार्थी के प्रदर्शन पर कहा था कि आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग की. इसको दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया. भाजपा ने उनका समर्थन किया.

केजरीवाल के बयान पर अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ऐसा लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CAA के कार्यान्वयन से राजनीतिक रूप से निराश हैं और अपना राजनीतिक आपा खो चुके हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक दिन सीएम केजरीवाल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए प्रताड़ित शरणार्थियों को संरक्षण देने के लिए केंद्र को चुनौती देते हैं, दूसरे दिन केजरीवाल बार-बार व्यंग्य करते हुए हिंदू शरणार्थियों को पाकिस्तानी कहकर संबोधित करते हैं और ऐसा व्यवहार करते हैं मानो पाकिस्तानी कहना उन्हें बदनाम करने के लिए एक गाली है.

आज केजरीवाल ने एक बार फिर सोशल मीडिया एक्स पोस्ट कर शरणार्थियों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें पाकिस्तानी बताया है और धमकी देते हुए कहा है कि इन पाकिस्तानी घुसपैठियों की प्रदर्शन करने की हिम्मत कैसे हुई. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल आज इन शरणार्थियों को पाकिस्तानी कहकर उन सभी पंजाबियों का अपमान कर रहे हैं, जो 1947 के बंटवारे के समय भारत आये थे. केजरीवाल खुद एक आंदोलनजीवी हैं, जिनका राजनीतिक करियर प्रदर्शनों पर निर्भर रहा है और यह शर्मनाक है कि आज वह अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित हिंदुओं को गालियां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल के बयान पर कपिल मिश्रा का हमला, कहा- केजरीवाल की सोच पाकिस्तानी और हरकतें शर्मनाक

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह और भी चौंकाने वाली बात है कि केजरीवाल बार-बार सताए गए हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी एवं इसाई प्रवासियों का अपमान कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली और उत्तराखंड सहित कई स्थानों पर बसे रोहिंग्या और अन्य मुस्लिम घुसपैठियों पर पूरी तरह से चुप हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल से विश्व राजनीति का अध्ययन कर यह समझने को कहा है कि दुनिया भर में प्रताड़ित प्रवासी अपने मूल देश में अल्पसंख्यकों या प्रदर्शनकारियों के दमन के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करते रहते हैं, इसलिए दिल्ली में नागरिकता पाने जा रहे शरणार्थियों का प्रदर्शन अंदर ही अंदर है उनके मान्यता प्राप्त मानवीय वैश्विक अधिकार प्रोटोकॉल के अनुरूप है.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल के घर के बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन, CAA वाले बयान के खिलाफ शरणार्थियों में आक्रोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details