National

बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किये घोषित

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 7:43 PM IST

Ticket to Trivendra Singh Rawat from Haridwar, Anil Baluni Ticket from Pauri बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट से कैंडिडेट घोषित किये गये हैं. बीजेपी ने बीजेपी ने पौड़ी से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को टिकट दिया है.

Etv Bharat
बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर सस्पेंस को खत्म कर दिया गया है. बीजेपी ने लोकसभा 2024 के लिए हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, पौड़ी सीट के बीजेपी ने अनिल बलूनी पर दांव खेला है.

बता दें दिल्ली में हुई बीजेपी सीईसी बैठक में हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर नाम फाइनल कर दिये हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट मिला है. वहीं, पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है.

हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट

त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे नारायण दत्त तिवारी के बाद समय लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. साल 2021 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाया गया. उनकी जगह तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत आरएसएस से आते हैं. उनका संगठन में लंबा अनुभव है. त्रिवेंद्र सिंह की गिनती राज्य के तेज तर्रार नेताओं में होती है.

गढ़वाल से अनिल बलूनी को टिकट

वहीं, अगर गढ़वाल लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा गया है. उनकी जगह पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है.अनिल बलूनी को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. वे पीएम मोदी के चुनावी कैंपेन संभाल चुके हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है.

  1. दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
  2. लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
  3. बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
  4. उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
  5. भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
  6. सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
  7. उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर
Last Updated : Mar 13, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details