उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधान परिषद चुनाव: BJP ने पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया समेत 7 प्रत्याशी किए घोषित

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 5:25 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं कि ये कौन से नेता हैं, जिन्हें भाजपा उच्च सदन भेजना चाह रही है.

विधान परिषद चुनाव
विधान परिषद चुनाव

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए शनिवार को सात प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. भाजपा ने पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, पूर्व मंत्री अशोक कटारिया को एक बार फिर विधान परिषद भेज रही है. इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, झांसी के पूर्व महापौर रामतीरथ सिंघल को भी भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक संगठन के अच्छे जानकार के रूप में जाने जाते हैं. भाजपा नेतृत्व ने पिछली बार भी इन्हें विधान परिषद भेजा था. इसके साथ ही अशोक कटारिया व महेंद्र सिंह को भी विधान परिषद में दोबारा भेजकर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. इस लिस्ट में उन चेहरों को दोबारा मौका नहीं मिला है, जिनमें पूर्व मंत्री मोहसिन राजा, पूर्व प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के नाम प्रमुख रूप से शामिल है. इसके अलावा भी कई अन्य चेहरे हैं, जो पिछली बार विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव 21 मार्च को होना है. 11 मार्च तक होने वाली नामांकन प्रक्रिया से पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने साथ प्रत्याशियों को घोषित कर दिया. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 10 और समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों में राष्ट्रीय लोक दल को एक व अपना दल को भी एक सीट देने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अभी एक और नेता को विधान परिषद भेज सकती है, जिनका नाम का जल दलन हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी में विधान परिषद सदस्यों के नामों को लेकर मंथन, बदल जाएंगे कई चेहरे



Last Updated :Mar 9, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details