हरियाणा

haryana

4 मई को नामांकन दाखिल करेंगे बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर, बोले- जमानत बचाने के लिए संघर्ष कर रहा इंडिया गठबंधन - BJP Candidate Ashok Tanwar

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 28, 2024, 11:10 AM IST

BJP Candidate Ashok Tanwar: सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर चार मई को नामांकन दाखिल करेंगे. अशोक तंवर ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों से जीतेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

BJP Candidate Ashok Tanwar
BJP Candidate Ashok Tanwar

सिरसा: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर चार मई को नामांकन दाखिल करेंगे. अशोक तंवर ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों से जीतेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. तंवर ने कहा कि बीजेपी 400 पार सीटें तो जीत रही है. लड़ाई तो सिर्फ जीत का मार्जन बढ़ाने के लिए चल रही है.

अशोक तंवर ने कांग्रेस पर साधा निशाना: सिरसा लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन तो जमानत बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. कांग्रेस परिवारवाद की सोचती है. वहीं पीएम मोदी देश हित की सोचते हैं. तंवर ने दावा किया कि लोगों में भारी उत्साह है. पीएम मोदी का संकल्प भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. पूरे हरियाणा व देश में एक तरफा चुनाव का माहौल नज़र आ रहा है. एनडीए गठबंधन 400 पार करेगी और इंडिया गठबंधन 40 से नीचे सिमट जाएगा.

4 मई को नामांकन दाखिल करेंगे तंवर: अशोक तंवर ने कहा कि वो 4 मई को सिरसा में नामांकन पत्र भरेंगे. कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में भूपेंद्र हुड्डा का दबदबा दिखा है. इस सवाल पर अशोक तंवर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा परिवार के बारे सोचते हैं. वहीं हम देश और लोगों के बारे सोचते हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि सपने नहीं हम हकीकत बुनते हैं, इसलिए हम मोदी को चुनते हैं. बाकी लोग तो सिर्फ सपने दिखाते हैं, धरातल पर कुछ करते नहीं हैं. अशोक तंवर ने कहा कि 9 मई को नरवाना में बीजेपी की रैली होगी. जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- करनाल लोकसभा सीट को लेकर बोले युवा- 'कांग्रेस ने बड़े नेताओं को छोड़कर छोटे कार्यकर्ता पर खेला दाव, मनोहर लाल मजबूत चेहरा' - Youth Reaction on Karnal Lok Sabha

ये भी पढ़ें- बीजेपी के विरोध के एक दिन बाद गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना - Deependra Hooda in Rohtak

ABOUT THE AUTHOR

...view details