झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में बीजेपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, दो राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व विदेशमंत्री जमकर गरजे - Lok Sabaha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 8:12 PM IST

हजारीबाग लोक सभा सीट इन दोनों पूरे राज्य भर में सुर्खियों में है. जयंत सिन्हा का टिकट काटकर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. तो दूसरी ओर भाजपा के विधायक बागी होकर कांग्रेस से उम्मीदवार बने हैं. ऐसे में दोनों उम्मीदवारों ने हजारीबाग में नामांकन के दिन अपना शक्ति प्रदर्शन किया है.

LOK SABAHA ELECTION 2024
LOK SABAHA ELECTION 2024

हजारीबाग में बीजेपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

हजारीबाग:झारखंड में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को एक हॉट सीट के रूप में में देखा जा रहा है. यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. नामांकन के दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए यह संदेश देने का काम किया है कि हजारीबाग की जनता उनके साथ है.

यहां पर जब उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने नामांकन किया उससे पहले वे घर से ही जुलूस लेकर कर्जन ग्राउंड पहुंचे. जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. रोड शो के दौरान भी सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक उनके साथ चलें. आलम यह रहा कि पूरा हजारीबाग जाम रहा. हर जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ दिखे. अपार जनसमर्थन के बीच भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में उपस्थित हुए. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बीडी राम, समेत एक दर्जन से अधिक नेता उपस्थित हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये गठबंधन के लोग झूठे सपने दिखा रहे हैं और प्रधानमंत्री सच्चाई में काम कर रहे हैं जिससे आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है.

दूसरी ओर कांग्रेस ने भी अपना शक्ति प्रदर्शन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थक और हजारीबाग वासियों का साथ मिला. शक्ति प्रदर्शन के दौरान जयप्रकाश भाई पटेल ने यह संदेश देने का काम किया कि महागठबंधन का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है. जब सभा स्थल पर देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा पहुंचे तो चर्चा और गर्म हो गई. जनसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, समेत एक दर्जन से अधिक गठबंधन के नेता उपस्थित रहे. जयप्रकाश भाई पटेल ने भी हजारीबाग में रोड शो किया. रोड शो सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इसके के बाद जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में भी लोगों को हुजूम देखने को मिला.

हजारीबाग में दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए शक्ति प्रदर्शन किया है. अब इंतजार रहेगा 20 मई का जब मतदान होगा और 4 जून को परिणाम सामने आएगा.

ये भी पढ़ें:

हजारीबाग लोकसभा सीट पर इस बार दो नए चेहरे के बीच मुकाबले की है प्रबल संभावना ! क्या नतीजे भी बदलेंगे ? - Hazaribag Lok Sabha seat

लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग सीट का सफरनामा, बदलती राजनीति और 1952 से अब तक में किसका रहा यहां दबदबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details