दिल्ली

delhi

नोएडा में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 7:58 PM IST

Road Accident in Noida: नोएडा में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है. मंगलवार को फिर कार चालक की लापरवाही ने दो लोगों की जान ले ली है.

कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत
कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके चलते पूरा परिवार उजड़ गया. एक आई-20 कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार दंपती सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बाइक पर सवार पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है, उसका ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी चालक की कार को कब्जे में ले लिया है. अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर सेक्टर-24 पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, बिहार के सारण गांव निवासी अतुल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि उसकी मां सोमवार को पिता के साथ चिकित्सक को दिखाने दिल्ली गई थी. दोनों के साथ में शिकायतकर्ता की पांच वर्षीय बहन भी थी. दोपहर दो बजे के करीब तीनों जब बाइक पर सवार होकर दिल्ली से भंगेल स्थित किराये के घर पर आ रहे थे, तभी सेक्टर 31/25 के चौराहे पर तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में पिता और मां दोनों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों का अंतिम संस्कार बिहार के पैतृक गांव में किया जाएगा. हादसे के बाद से परिवार में मातम है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

कंपनी के बाहर युवक और उसके भाई को डंडों से पीटा: नोएडा स्थित कंपनी में चोरी करने के मामले की शिकायत एचआर से करने पर छह नामजद सहित 20 से 25 लोगों ने एक व्यक्ति और उसके भाई को लाठी और डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. फरार आरोपियों की तलाश में फेज दो थाने की पुलिस दबिश दे रही है. फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details