उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली में दर्दनाक हादसा; बाइक सवार दंपति को कार ने रौंदा, पत्नी और बच्चे की मौत, पति की हालत गंभीर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 10:56 PM IST

बरेली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस हादसे में महिला और एक साल के बच्चे की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली :एक बार फिर तेझ रफ्तार कार ने दो जिंदगियां छीन लीं. बिलासपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस हादसे में जहां महिला और बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं महिला के पति को गंभीर चोट आई है. बिलासपुर मार्ग पर गांव नगरिया कलां के पास यह हादसा हुआ. एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा है. घायल पति की स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया है.

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हुरहुरी निवासी पवन श्रीवास्तव रविवार अपराह्न तीन बजे एक मरीज का हालचाल लेने के लिए रूद्रपुर उत्तराखंड स्थित अस्पताल जा रहे थे. बाइक पर उनकी पत्नी रोशनी (21) और एक वर्षीय पुत्र शिवम भी था. इसी बीच रास्ते में केमरी मार्ग स्थित गांव नगरिया कलां के निकट सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार कार ने अचानक उनकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार पवन दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. कार चालक तीनों घायलों को एक निजी वाहन की मदद से उत्तराखंड स्थित एक अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम पत्नी रोशनी और पुत्र शिवम ने दम तोड़ दिया.

एक ही परिवार में दो मौत से कोहराम मच गया. वहीं, घायल पति की स्थिति नाजुक देख उसे रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए. इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतका और उसके बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके अलावा कार को भी कब्जे में ले लिया गया है.

ढाई साल पहले हुई थी शादी

मृतका के चचेरे देवर अनिल कुमार ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई और भाभी का विवाह लगभग ढाई वर्ष पूर्व हुआ था. विवाह के उपरांत दंपती के घर एक बेटे ने जन्म लिया, जोकि अब एक वर्ष का हो चुका था. मगर, हादसे ने परिवार की खुशियों को छीन लिया है. स्वजनों का रो रोकर बुराहल है तथा इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

यह भी पढ़ें : बरेली कोर्ट की हवालात से दो कैदी फरार; खिड़की का सरिया काटकर कूदे बाहर, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी ससपेंड

यह भी पढ़ें : पैमाइश करने गए लेखपाल पर धारदार हथियार से हमला, ग्राम प्रधान व बेटों पर लगा आरोप, FIR

Last Updated :Feb 25, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details