राजस्थान

rajasthan

अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई बाइक, नदी में गिरने से पुत्र की मौत, पिता घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 4:25 PM IST

जिले की आहू नदी में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता पुत्र दोनों सोमवार को अपने गांव से कोटा जा रहे थे कि रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया.

Bike lost control and fell into river , son died and father injured in jhalawar
अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई बाइक, नदी में गिरने से पुत्र की मौत पिता घायल

झालावाड़. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरी घटा इलाके में आहू नदी की पुलिया पर सोमवार को बाइक से जा रहे पिता पुत्र हादसे का शिकार हो गए. पुलिया से गुजरते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार दोनों नदी में जा गिरे. हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. उनका झालावाड़ के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि जिले के ढाबली कला गांव में रहने वाले रामगोपाल राठौर तथा उनका 16 वर्षीय पुत्र जय राठौर सोमवार को बाइक पर सवार होकर झालावाड़ से कोटा की ओर जा रहे थे. इस दौरान देवरी घटा इलाके में स्थित आहू नदी की पुलिया पर रास्ते से गुजरते हुए उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर गई और दोनों उछलकर नदी में जा गिरे. हादसे के बाद नदी किनारे स्थित लोगों ने रामगोपाल को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन जय की मौके पर ही मौत हो गई. रामगोपाल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया, जहां फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें:मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस का एक्शन, 32 लाख की स्मैक संग दो गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिया के आसपास वाहनों की कतार लग गई. इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित रहा. चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के पर्चा बयान लेकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि रामगोपाल कोटा स्थित निजी कंपनी में काम करता है. रविवार को छुट्टी का दिन होने का कारण व अपने गांव डाबली कलां आया था. सुबह कोटा लौटते वक्त रास्ते में हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details