झारखंड

jharkhand

10 वर्षों से हथियारों की खेप नक्सलियों को सप्लाई कर रहे हैं बिहार के तस्कर, गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में किए अहम खुलासे - Supplying Arms To Naxalites

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 3:53 PM IST

Arms smugglers arrested in Palamu.पलामू में गिरफ्तार हथियार तस्करों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. तस्कर 10 वर्षों से नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई कर रहे थे. तस्करों के पास से बरामद हथियार भी नक्सलियों तक पहुंचाया जाना था.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-March-2024/jh-pal-02a-arms-suplayer-pkg-7203481_31032024132012_3103f_1711871412_547.jpg
Bihar Smugglers Supplying Arms To Naxalites

पलामूः बिहार का एक बड़ा हथियार तस्कर गिरोह प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को हथियार सप्लाई कर रहा है. तस्कर टीएसपीसी नक्सली संगठन को एके-47, इंसाफ, एसएलआर समेत कई आधुनिक हथियार उपलब्ध करवा चुका है. पलामू पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है.

हथियार तस्करों से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारी

दरअसल, पलामू पुलिस ने पिछले दिनों दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एलएमजी के तीन, एसएलआर के आठ, एक लोकल मेड कार्बाइन और तीन जिंदा गोली बरामद किया था. गिरफ्तार तस्कर घनश्याम चौबे बिहार के औरंगाबाद जिला के टंडवा, जबकि गोविंदा कुमार पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया का रहने वाला है.

पलामू एसपी ने की पुष्टि

इसकी पुष्टि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले 10 वर्षों से टीएसपीसी नक्सली संगठन को हथियार और अन्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं. दो हथियार तस्करों की गिरफ्तारी और पूछताछ में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है. पुलिस हथियार सप्लाई करने वाले पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है. इसके लिए पुलिस ने अभियान भी शुरू कर दिया है.

टीएसपीसी के टॉप कमांडर के पास पहुंचाई जा रही थी हथियारों की खेप

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के पास हथियारों की खेप सप्लाई की जा रही है. इस सूचना के आलोक में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम, हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया था. इस दौरान गोविंद कुमार और घनश्याम चौबे के पास से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारों की खेप टीएसपीसी के एक इनामी कमांडर के पास ले जाई जा रही थी. हथियार तस्करों की जानकारी के बाद पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

डबल मर्डर केस का पलामू पुलिस ने किया खुलासा, गोली मारकर नहीं रायफल और डंडे पीटकर हुई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - Congress Leader And Guard Murder

पलामू में दो अपराधी गिरफ्तार, अवैध तरीके से हथियार खरीदने और बेचने का करते थे काम - Selling Weapons Illegally

पलामू के पाटन और रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई, रायफल और कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार - Three Criminals Arrested In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details