मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कमलनाथ को एक और बड़ा झटका, बीजेपी की झोली में जा रहा अमरवाड़ा का ये विधायक - Amarwara Kamlesh Shah May Join BJP

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 4:03 PM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की टूट थमने का नाम नहीं ले रही. एक के बाद एक नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक अब तक 17 हजार से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. अब छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस के विधायक कमलेश प्रताप शाह भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं.

Big blow to Kamal Nath in Amarwara
कमलेश प्रताप शाह बीजेपी में हो रहे शामिल

छिंदवाड़ा। कमलनाथ को अपने घर छिंदवाड़ा में एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. दरअसल, अमरवाड़ा के आदिवासी विधायक कमलेश प्रताप शाह बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. सूत्रों ने बताया है कि वह सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं.

तीसरी बार के विधायक हैं कमलेश प्रताप शाह

छिंदवाड़ा जिले की सबसे बड़ी आदिवासी विधानसभा सीट अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह तीसरी बार कांग्रेस पार्टी से चुनकर विधायक बने हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जिले में जीतने वाले विधायक कमलेश प्रताप शाह ही थे. कमलेश प्रताप शाह के बीजेपी ज्वाइन करने से कांग्रेस को काफी नुकसान हो सकता है.

राजघराने से ताल्लुक रखते हैं विधायक कमलेश शाह

कमलेश प्रताप शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता हर्रई के राजा थे और आज भी हर्रई जागीर के नाम से पहचानी जाती है. अमरवाड़ा विधानसभा का एक कस्बा हर्रई है और अमरवाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा आदिवासी हैं इसलिए ये सीट आरक्षित भी है.

कमलेश प्रताप शाह बीजेपी में हो रहे शामिल

ये भी पढ़ें:

कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा BJP का दामन, कुल 64 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी

BJP में बंपर 'भर्ती', बसपा के स्टार प्रचारक समेत कांग्रेस के 2 पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की भाजपा

कभी पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब बीजेपी में शामिल हो गये ये कांग्रेसी

गोंडवाना गणतंत्र और कांग्रेस के बीच होती है मुख्य लड़ाई

दरअसल, अमरवाड़ा विधानसभा में भाजपा हमेशा तीसरे नंबर पर रहती है. यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच होते आया है. लेकिन, अब समीकरण बदल सकते हैं क्योंकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता मनमोहन शाह बट्टी की बेटी ने बीजेपी में शामिल होकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और अब कांग्रेस के विधायक ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है, जो कमलनाथ के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Last Updated :Mar 29, 2024, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details