राजस्थान

rajasthan

अगवा युवक को पुलिस ने किया दस्तयाब, पीछा कर तीन आरोपियों को दबोचा - Big action by Barmer police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 7:35 PM IST

Big action by Barmer police, बाड़मेर पुलिस और डीएसटी टीन ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले से अगवा हुए युवक को दस्तयाब करने के साथ ही मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल हुए वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Big action by Barmer police
बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर.जिले में दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण मामले में डीएसटी और पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सुरक्षित दस्तयाब किया. साथ ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके से वारदात में इस्तेमाल हुए वाहन को भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि गुरुवार को दिनदहाड़े बिसारणिया गांव में एक दुकान के सामने से श्रीराम उर्फ सुरेश कुमार (20) पुत्र सताराम निवासी तरड़ो का तला को अपहरण करके बदमाश उठा ले गए थे. इस संबंध में रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अगवा युवक की तलाश शुरू की. इस दौरान जिले में नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व डीएसटी टीम घटनास्थल पहुंची.

इसे भी पढ़ें -चूरू में 14 साल की छात्रा को अगवा कर स्लीपर बस में किया दुष्कर्म - Minor Student Raped In Sleeper Bus

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना व तकनीक की मदद से आरोपियों का पीछा कर शौभाला जेतमाल थाना क्षेत्र के धोरीमना इलाके से उन्हें दबोच दिया. साथ ही पांच घंटे के भीतर अपहृत युवक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया. वहीं, नामजद आरोपी टीकूराम, जगदीश और गोगाराम उर्फ दुर्गाराम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके से घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details