मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तीसरे चरण के मतदान को लेकर चेकिंग अभियान तेज, अवैध गतिविधियों सहित प्रत्याशियों पर भी नजर - bhopal seat election 2024

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:30 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में भोपाल संसदीय सीट के 2097 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. सभी सीमाओं पर वाहन चेकिंग भी किया जा रहा है. जांच टीम ने अब तक करोड़ों की अवैध शराब और नगदी जब्त की है.

vehicle checking in bhopal
भोपाल में तीसरे चरण के मतदान को लेकर चेकिंग अभियान तेज

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को भोपाल सीट के 2097 केंद्रों पर मतदान होना है. इसको लेकर शहर में होने वाली हर गतिविधि पर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की नजर है. भोपाल से पांच जिलों की 19 सीमाएं लगती हैं. इनमें 6 सीमाएं शहरी क्षेत्र में और 13 ग्रामीण क्षेत्रों में लगती है. लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ प्लान तैयार कर लिया है. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम शहर और जिले की सीमाओं पर सक्रिय हैं. सभी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही हैं.

डेढ़ करोड़ की शराब और नकदी जब्त

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर शहर से जुड़ी सीमाओं, टोल नाके के पास बायपास तिराहा, हिनोतिया बीएसएफ रोड, फंदा टोल नाका, खजूरी सड़क, गोल जोड़, रातीबड़ चौराहा, 11 मील चौराहा, मिसरोद पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें तैनात की गई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं में परवलिया सड़क थाने के सामने, बैरसिया, विदिशा रोड, रामपुर, जूनापानी, कलारा ग्राम, उनिदा, सूरजपुरा जोड़, पार्वती पुल, मेंगरा, नवीन बीलखों, बिलखिरिया पेट्रोल पंप के सामने और ग्राम देहरी पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात की गई है. टीम अब तक डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब और नगदी राशि जब्त कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:

2 मई को सागर दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, बीना-मालथौन में सीएम मोहन करेंगे सभा

MP के सबसे कर्जदार उम्मीदवार, जिस पर 351 करोड़ की देनदारी, दूसरे प्रत्याशी भी कुछ कम नहीं

हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर

लोकसभा चुनाव के चुनावी मैदान में भोपाल संसदीय सीट के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा कांग्रेस और बसपा सहित अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. इन सभी के खर्च पर नजर रखी जा रही है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की हर गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. प्रत्याशी की और से किसी को चाय भी पिलाया जा रहा है, तो उसका भी रिकार्ड तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details