मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल से आलोक शर्मा पर बीजेपी का दांव, ETV भारत पर बताया- किन मुद्दों के साथ लड़ेंगे चुनाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 7:56 PM IST

Alok Sharma Report Card: मध्य प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट भोपाल से बीजेपी ने आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. प्रत्याशी बनने के बाद आलोक शर्मा ने ईटीवी भारत से बात कर बताया किन मुद्दों के साथ वे जनता के बीच जाएंगे.

alok sharma report card
भोपाल से आलोक शर्मा पर बीजेपी का दांव

बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। भाजपा के लिए प्रयोग शाला रही भोपाल लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने भोपाल के ही आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. आलोक शर्मा ने कहा है कि 'वे भोपाल लोकसभा के विकास का रोडमैप तैयार करने के साथ भोपाल का मैनिफैस्टो जारी करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में आलोक शर्मा ने कहा कि ये बीजेपी में ही मुमकिन है कि पार्टी में वार्ड अध्यक्ष रहे कार्यकर्ता को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाए.'

वार्ड अध्यक्ष को बीजेपी ही देती है संसद पहुंचने का मौका

भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 'मैं 46 साल से बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता हूं. मैंने वार्ड अध्यक्ष के तौर पर अपनी राजनीति शुरु की थी. हमारे यहां सिखाया जाता है कि हम विचारधारा के लिए काम करते हैं, व्यक्ति नहीं. आलोक शर्मा ने कहा कि हम अपने बारे में विचार नहीं करते. हमारा संगठन हमारी भारतीय जनता पार्टी की अदृश्य आंखे हमारी कार्यपद्धति का आंकलन करती है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भोपाल लोकसभा का प्रतिनिधित्व करूंगा, लेकिन मुझे मौका दिया गया. इसके लिए मैं केन्द्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताता हूं.'

बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल के विकास का रोडमैप तैयार करेंगे

मुद्दे क्या होंगे इस सवाल पर आलोक शर्मा ने कहा कि 'सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है. विकास ही मेरी पहली प्राथामिकता होगी. पीएम मोदी के सपनों का भोपाल कैसा हो, इसके लिए हम जनता से सीधा संवाद करने वाले हैं. विकास का रोडमैप तैयार करेंगे. अन्य राज्यों की राजधानियों में कैसे विकास हुआ, उसका अध्ययन करेंगे. विकास का रोडमैप अलग बनाएंगे. बैरसिया का अलग बनाएंगे. सीहोर का रोडमैप अलग बनाएंगे. बहुत जल्द भोपाल के विकास का मैनिफैस्टों जारी करेंगे. भोपाल की जनता के सपनों का भोपाल कैसा हो, इस पर जनता से संवाद करेंगे.'

भोपाल में केवल भोपाली तहजीब

आलोक शर्मा ने भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब को लेकर कहा कि 'भोपाल में केवल एक तहजीब है भोपाली. जिसमें सब एक दूसरे सुख दुख में खड़े होते हैं. एक दूसरे के साथ उसकी मुश्किल में साथ होते हैं.

यहां पढ़ें...

गुना की राजनीतिक सियासत में केपी यादव का पत्ता कटा, बीजेपी ने सिंधिया को बनाया उम्मीदवार

रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा को तीसरी बार मिला टिकट, केन्द्र की योजनाओं को धरातल पर लाना पहला लक्ष्य

मैं भोपाल का लाल...इसलिए जिताएगा मुझे भोपाल

आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल में मेरा जन्म हुआ. भोपाल की जनता ने मुझे महापौर बनाया. देश में स्वच्छता में दूसरे नंबर पर लाया और अवार्ड दिलवाया. अब तो डबल क्या ट्रिपल इंजन की सरकार है, भोपाल में. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम भोपाल को देश का नंबर वन शहर बनाएंगे. उन्होंने कि मुझे विश्वास है भोपाल की जनता का लाड़ भी मिलेगा दुलार भी. भोपाल की जनता भोपाल के बेटे को दिल्ली पहुंचाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details