मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, तैनात प्रभारी लेंगे पार्टी का फीडबैक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:07 PM IST

BJP Meeting Regarding Lok Sabha: शनिवार को मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय पर लोकसभा चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित हुई, जो बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी. बैठक में कलस्टर प्रभारियों के संभाग बदले गए हैं.

bjp meeting on loksabha election
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक

भोपाल।एमपी लोकसभा की 29 सीटों के लिए बीजेपी में कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है. शनिवार सुबह 9 बजे से बैठक शुरू हुई बैठक में लोकसभा विस्तारक, प्रभारी और संयोजक शामिल हुए. इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दूसरी बैठक शुरू हुई जिसमें लोकसभा विस्तारक, प्रभारी, संयोजकों हैं साथ ही 9 क्लस्टर से संबंधित नेता भी शामिल हुए. इस बैठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ली. सीएम डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

कलस्टर प्रभारियों के बदले गए संभाग

भोपाल में BJP की बैठक में बड़ा बदलाव हुआ है. कलस्टर प्रभारियों के संभाग बदले गए हैं. नरोत्तम मिश्रा को सागर, भूपेंद्र सिंह को ग्वालियर, कैलाश विजयवर्गीय को जबलपुर, विश्वास सारंग को उज्जैन, जगदीश देवड़ा को इंदौर, प्रहलाद पटेल को रीवा और राजेंद्र शुक्ला को भोपाल कलस्टर का इंचार्ज बनाया गया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी बैठक में शामिल हुए. बीजेपी हाईकमान ने लोकसभा के लिए दो प्रभारी नियुक्त किए हैं जो की पार्टी का फीडबैक लेंगे. साथ ही इस बीच लोगों से प्रत्याशियों का भी फीडबैक लेकर केंद्रीय हाईकमान को देंगे. बता दें कि, भोपाल बीजेपी कार्यालय में सुबह से बैठकों का दौर शुरू हुआ जो करीब 4 बजे तक चलेगा. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच संगठन की प्रदेश इकाई रणनीति से लेकर प्रत्याशी चयन और मैदानी जमावट आदि के लिए पार्टी हाईकमान के निर्देशों का ही इंतजार कर रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनावी मुद्दों से लेकर प्रत्याशी चयन का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ने ही किया था.

भाजपा हाईकमान ने प्रभारी तैनात किये

प्रदेश से लेकर स्थानीय इकाई तक के पदाधिकारी हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर करने और बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं. प्रत्याशी चयन के लिए क्षेत्रीय दावेदारों का फीडबैक और चुनावी तैयारियों के लिए भी हाईकमान के रुख की प्रतीक्षा की जा रही है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय की मौजूदगी में बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा होनी है. मप्र में भाजपा हाईकमान ने प्रभारी तैनात कर दिए हैं. अगले चरण में प्रत्याशियों पर चर्चा होगी.

विस चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने लिए थे छोटे-बड़े फैसले

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में ही तैयारियों से लेकर रणनीतिक जमावट के सभी फैसले लिए. चुनाव प्रभारी के बतौर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश इकाई से समन्वय बनाकर सभी छोटे-बड़े फैसले लिए. साथ ही हर सीट के लिए पड़ोसी राज्यों के डिप्टी सीएम, मंत्री-विधायक व अन्य वरिष्ठ नेताओं को मॉनिटरिंग की जवाबदारी सौंपी गई थी. प्रत्याशियों के चयन का फैसला भी दिल्ली के स्तर पर ही हुआ. यही फार्मूला इस बार भी लागू किए जाने की संभावना है.

Also Read:

हाईकमान के निर्देशों का इंतजार

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच संगठन की प्रदेश इकाई रणनीति से लेकर प्रत्याशी चयन और मैदानी जमावट आदि के लिए पार्टी हाईकमान के निर्देशों का ही इंतजार कर रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी चुनावी मुद्दे और प्रत्याशी चयन का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ने ही किया था. संसदीय चुनाव में भी यही स्थिति बनी हुई है. प्रदेश से लेकर स्थानीय इकाई तक के पदाधिकारी हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर करने और बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.

Last Updated :Feb 3, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details